निगम के तोड़ूदस्ता टीम ने फैलाकर रखे समानों को हटवाया, सड़क को कराया ठेला मुक्त
कोरबा 26 मई। निगम प्रशासन का बेजाकब्जा हटाओ तोड़ूदस्ता टीम ने गुरूवार को सुभाष चौक मार्ग में दुकानों के सामने सामान फैलाकर रखने वाले व्यवसाइयों को वापस सामान दुकान के अंदर रखवाया। पुष्पलता उद्यान के सामने सड़क किनारे फुटपाथ पर कब्जा कर दुकान लगाने वाले फल व्यवाइयों के ठेले खोमचे से सड़क को मुक्त कराया गया।
अभियान को मूर्तरूप देने में नगर निगम के तोड़ूदस्ता प्रभार योगेश राठौर के नेतृत्व कार्रवाई करने कर्मचारियों का दल गुरूवार की सुबह घंटाघर पहुंचा। बताना होगा कि शहर में आवागमन सुगम बनाने के लिए निगम प्रशासन ने फुटपाथ का निर्माण कराया है। आम व्यवसाइयों ने इस पर अपना सामान फैला कर कब्जा कर लिया है। सतत कार्रवाई नहीं किए जाने की वजह से आम राहगीरों को फुटपाथ की जगह सड़क पर चलना पड़ रहा हैं। निगम के तोड़ूदस्ता ने पहले दिन बुधवारी मार्ग में पौनी पसारी की जगह सड़क पर सामान फैलाकर रखने वालों से फुटपाथ को खाली कराया। दूसरे दिन महाराणा प्रताप मार्ग में अतिक्रमण किए गए फुटपाथ को मुक्त कराया।
बेजाकब्जा हटाओ और तोड़ूदस्ता के नोडल अधिकारी योगेश राठौर ने बताया कि सड़क में दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दुकानदारों को दी गई और सामानों को दुकान के अंदर रखवाया गया। अधिकारी ने कहा कि फुटपाथ पर आम राहगीरों का अधिकार है। अधिकारी ने बताया इस बार फिर सामान फैलाकर रखने पर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। गुरूवार को कोसाबाड़ी में संचालित हटरी के सामने दुकान लगाने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। सब्जी लगानें वालों से फुटपाथ को मुक्त कराया गया है। राठौर का कहना है कि आगामी दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी।
निगम प्रशासन ने सुभाष चौक से लेकर घंटाघर के बीच कार्रवाई तो शुरू कर दी है, लेकिन गुमटी ठेलों का ओपन थियेटर में अब भी कब्जा है। स्मृति उद्यान के पीछे चौपाटी बनने के बाद अब भी उसकी उपयोगिता शुरू नहीं हुई है। गेट में ताला भी नसीब नहीं है। दुकान संचालन नहीं होने की वजह से चौपाटी असामाजिक तत्वों का डेरा बन गया है। दुकान संचालन की दिशा में पहल नहीं की गई तो सड़क से हटाए गए ठेलों का फिर सड़कों के किनारे लगना तय है। फुटपाथ पर बेजाकब्जा की समस्या केवल घंटाघर, सुभाष चौक व कोसाबाड़ी चौक तक ही सीमित नहीं है। टीपी नगर और सीतामढ़ी क्षेत्र में भी कार्रवाई की जरूरत है। मामले तोड़ूदस्ता प्रभारी का कहना है कि कार्रवाई के लिए शहर के आठ अलग-अलग स्थानों को चिन्हित किया गया है। इनमें सीतमाढ़ी व टीपी नगर क्षेत्र भी शामिल है। दो तीन बाद चिन्हांकित किए गए अन्य क्षेत्र में शुरूआत की जाएगी। इसमें फुटपाथ पर रखे सामान के अलावा व्यवधान उत्पन्न करने वाले वाले आटो पर भी कार्रवाई की जाएगी।