कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की स्थानीय इकाई ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
कोरबा 25 मई। अनेक अवसर पर ध्यान आकर्षित करने और प्रदर्शन करने के बाद भी बालकों क्षेत्र से जुड़ी हुई लोगों की समस्याएं निराकृत नहीं हो सकी है। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की स्थानीय इकाई ने इस मामले को लेकर कोरबा जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने के साथ प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
प्रशासन की जानकारी में इस बात को लाया गया है कि बाल्को नगर क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 40 नेहरू नगर में 24 घंटे स्ट्रीट लाइट अपना प्रकाश बिखेर रही है जबकि वार्ड क्रमांक 34 के अंतर्गत परसाभाटा में सड़क पर अंधेरा कायम है यहां पर पिछले 2 वर्ष से यह समस्या बनी हुई है। इसे सुधारने के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सीपीआई के जिला सचिव पवन वर्मा ने प्रशासन को बताया कि राख लोड वाहनों के कारण समस्याएं हो रही है। इसलिए हम चाहते हैं कि केवल कैप्सूल वाहन के जरिए इस काम को किया जाए और प्लांट की एएबीएसी शीफ्ट शुरू होने और समाप्त होने के 30 मिनट पहले और इतने ही अंतराल बाद तक भारी वाहनों का संचालन बंद किया जाए। क्योंकि दुर्घटना होने पर संबंधित परिवारों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। परसाभाटा रिद्धि चौराहे पर सड़क काफी जर्जर है जिस पर भारत एल्युमीनियम कंपनी प्रबंधन उदासीन बना हुआ है। सीपीआई के द्वारा किए गए प्रदर्शन में पूर्व जिला सचिव एम एल रजक, सहायक सचिव अनूप सिंह, पूर्व पार्षद नरेंद्र मिश्रा, सुनील सिंह, राममूर्ति दुबे, विजयलक्ष्मी चौहान, शिवराम, संतोष गुप्ता, संजय यादव, सुशील दुबे, संतोष यादव के अलावा अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे।