शहर में सिटी बस व ऑटो चालकों के बीच फिर हुई जमकर मारपीट

कोरबा 23 मई। कोरबा शहर में ऑटो चालक व सिटी बसों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को फिर से दोनों पक्ष के बीच सवारी को लेकर जमकर मारपीट हुई हैं। विवाद इतना बढ़ गया कि सिटी बस व ऑटो संघ ने अपना-अपना परिवहन ठप्प कर दिया है और पुराना बस स्टैंड में दोनों ने अपने-अपने वाहनों को खड़ा कर दिया है। जहां सिटी बस के चालक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं तो वहीं दूसरी और ऑटो चालक भी अपने सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

ऑटो चालकों का कहना है कि सिटी बस के खिलाफ कई बार उन्होंने शिकायत की है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके चलते इस तरह की स्थिति निर्मित हो रही है। बार-बार ऑटो चालकों और सिटी बस कर्मचारियों के बीच मारपीट होने से शहर की अमन.चैन बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। जिला प्रशासन को मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करना चाहिए और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। आखिर विवाद क्यों हो रहा है और कैसे हो रहा है इस पर प्रशासन को ध्यान देना जरूरी है। बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन में समय को लेकर ही सारा विवाद हो रहा है।

Spread the word