भजन-कीर्तन व गायन में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा
कोरबा 20 मई। ग्राम पंचायत मुढ़ाली के राजीव युवा मितान क्लब की ओर से गांव के माता चौरा के पास भजन-कीर्तन व गायन स्पर्धा आयोजित की गई, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
विजयी प्रतिभागियों को क्लब की ओर से पुरस्कृत किया गया। स्पर्धा का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमिला पुरुषोत्तम कंवर, विशिष्ट अतिथि मीरारामशरण कंवर, श्रवण कुमार कश्यप, सरपंच सुकृता बाई, लखन लाल राठौर समेत अन्य रहे। अतिथियों ने कहा कि भजन-कीर्तन से परमात्मा की भक्ति गांव की पुरानी परंपरा रही है।
युवा पीढ़ी भी रूबरू हो सके इसके लिए क्लब की ओर से आयोजित स्पर्धा सराहनीय है। ग्राम पंचायत मुढ़ाली की क्लब सामाजिक, सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों में छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने सक्रिय है। स्पर्धा में पहले स्थान पर रहे स्कूल पारा मोहल्ला को 1151 रुपएए दूसरे व तृतीय स्थान पर क्रमशरू डुग्गूपारा रही। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार भी प्रतिभागियों को दिए। इस मौके पर रवि सिंह चौहान, ओमप्रकाश कश्यप, सनत राठौर, दिलीप बंजारे, सत्या सिंह कंवर, गिरजानंद यादव, कृष्णा राठौर, लक्ष्मी देवी यादव, पूजा वैष्णव, नंदनी बाई कश्यप, बृहस्पति यादव समेत अन्य मौजूद रहे।