शराब घोटाला: अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा जेल

रायपुर 19 मई। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ रुपयों के शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कारोबारी अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित को विशेष अदालत ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। जबकि आबकारी अफसर एपी त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को एक बार फिर 4 दिन की ईडी की रिमांड पर देने के आदेश दिए हैं।

आपको बता दें कि कारोबारी अनवर ढेबर को ईडी ने 6 मई को गिरफ्तार कर विशेष अदालत में पेश किया था। सुनवाई के बाद न्यायालय ने ढेबर को 4 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा था। ईडी ने फिर अनवर ढेबर को 10 मई को कोर्ट पेश किया, जहां जज ने अनवर को 5 दिन और रिमांड बढ़ाई। रिमांड पूरी होने के बाद 15 मई को एक बार फिर ईडी ने अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश किया, जहां ईडी की मांग पर कोर्ट ने अनवर को 4 दिन की रिमांड पर फिर भेजा। रिमांड पूरी होने के बाद ईडी ने आज अनवर समेत चारों अभियुक्तों को विशेष अदालत में पेश किया था।

विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में शराब घोटाला केस के चारों अभियुक्त अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित और एपी त्रिपाठी व त्रिलोक (पप्पू) सिंह ढिल्लन को पेश करते समय ईडी की टीम बक्सों में प्रकरण से जुड़े कागजात लेकर अदालत पहुंची थी।

Spread the word