छत्तीसगढ़: होटल गिरिराज में रखे जाते थे- शराब घोटाले के पैसे

पप्पू ढिल्लन की चार दिन की ईडी रिमांड स्पेशल कोर्ट से मंजूर

रायपुर 11 मई। शराब घोटाले के पैसे होटल गिरिराज में रखे जाते थे. वही ED ने आरोपी नीतेश पुरोहित की गिरफ़्तारी के बाद अदालत मे कहा कि आरोपी ने अनवर ढेबर के कहने पर ₹163 करोड़ IAS अनिल टूटेजा और पप्पू बंसल को दिये।

शराब घोटाले से कमाये पैसे होटल गिरिराज में रखे जाते थे और यहीं से आगे दूसरे आरोपियों तक पहुँचाये जाते थे। आगे ED ने बताया कि छत्तीसगढ़ के ₹2 हज़ार करोड़ के शराब घोटाले का मास्टरमाइंड IAS अनिल टूटेजा है, जो अवैध शराब के इस पूरे नेटवर्क को चला रहा है। यह खुलासा ED द्वारा की गई है।

इसी कड़ी में ईडी ने गुरूवार सुबह भिलाई के बड़े शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार कर लिया। छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में चल रही गिरफ्तारी की यह एक कड़ी है। सूत्रों के मुताबिक ढिल्लन का शराब कारोबार कुछ अर्से पहले तक छत्तीसगढ़ में था। लेकिन धीरे – धीरे कर उसने यहां कारोबार समेट लिया और हाल के वर्षों में दिल्ली, झारखण्ड और पंजाब के शराब कारोबार का बड़ा ठेकेदारों में गिना जा रहा है। पंजाब में इसने चन्नी सरकार के अल्प कार्यकाल में बड़ा कारोबार किया। पप्पू ढिल्लन को ईडी ने कल शाम 5 बजे तलब किया था। पप्पू अपनी ऑडी कार से पहुंचा था और फिर शाम 7.30 बजे खाली कार भिलाई लौट गई। रात भर इंट्रोगेशन के बाद सुबह गिरफतारी दर्ज की गई।

ताजा खबर के अनुसार छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ के शराब घोटाले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा गिरफ्तार किए गए भिलाई के होटल व शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन की चार दिन की ईडी रिमांड स्पेशल कोर्ट ने मंजूर कर दी है. अब अनवर ढेबर और पप्पू ढिल्लन को एक साथ कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालांकि एक अन्य आरोपी नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू के मामले में अभी कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया है. बुधवार को जब ईडी ने अप्पू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, तब उसकी तबीयत बिगड़ गई थी, उसे एम्स में भर्ती कराया गया है.

ईडी ने गुरुवार को भिलाई के होटल व शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. शराब घोटाले में यह तीसरी गिरफ्तारी है. ढिल्लन का शराब कारोबार छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड में भी है. उसके खिलाफ भिलाई के थाने में कई केस दर्ज हो चुके हैं. इससे पहले अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित उर्फ अप्पू को ईडी ने गिरफ्तार किया है. स्पेशल कोर्ट ने ढेबर को पहले चार दिन फिर पांच दिन की ईडी रिमांड मंजूर की है.

Spread the word