बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुआ नुकसान


कोरबा 03 मई। जिले में पिछले एक सप्ताह से मौसम के तेवर कुछ अलग है। नमी होने से लोगों को सहूलियत हुई है लेकिन लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टी के कारण किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। कोरबा ब्लॉक के ग्राम कुरुडीह में एक किसान के खेत में लगी इस सीजन की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है जिससे उसे आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है।

मौसम इन दिनों पूरी तरह से रंग बदल रहा है। बंगाल की खाड़ी में बनी नमी के कारण पिछले एक सप्ताह से रोजाना आंधी तुफान के साथ ही जमकर बारिश हो रही है। इस दौरान कई स्थानों पर ओलावृष्टी भी हुई है। मौसम के बदले हुए तेवर से निश्चित ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन यह स्थिती किसानों के लिए सही नहीं है और उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश के चलते ग्राम कुरुडीह में रहने वाले किसान को काफी नुकसान हुआ है। उसके खेतों में लगी फसल पूरी तरह से बबार्द हो गई है। किसान ने तरबूज,टमाटर, साहित कई सब्जियों की फसल लगा रखी थी जो पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गई। किसान ने बताया कि फसल के खराब होने से उसे काफी नुकसान हुआ है। बारिश के कारण जिस तरह से फसलों को नुकसान पहुंचा है उसका सीधा प्रभाव आम जनता की जेब पर पड़ेगा। सब्जियों के साथ ही अन्य सामानों के दाम बढ़ेंगे जिससे आम पर महंगाई की मार पड़ेगी। अगर जल्द ही मौसम सामान्य नहीं हुआ तो किसानों को और भी नुकसान हो सकता है।

Spread the word