तिवरता में आत्मानंद विद्यालय बनने से ग्रामीण बच्चों को होगी अध्ययन में सुविधा: पुरुषोत्तम कंवर
कोरबा 28 अप्रैल। कोरबा जिले के विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम तिवरता में शासकीय हाई स्कूल तिवरता का उन्नयन स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय के रूप में किया गया है। इसका विधिवत भूमिपूजन कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर ने किया। एक करोड़ 92 लाख 28 हजार रुपये की लागत से लाइब्रेरी, कम्प्यूटर कक्ष, खेल मैदान सहित सर्व सुविधायुक्त विद्यालय का निर्माण गेवरा क्षेत्र के सीएसआर मद से किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक कंवर ने अपने उदबोधन में कहा कि तिवरता में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय के बन जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों के बच्चे प्रवेश लेकर उच्च व सुविधा युक्त अध्ययन कर पायेंगे, जिससे उनके शिक्षा का स्तर भी बढ़ेगा जिससे वे अपने माता-पिता, क्षेत्र का नाम रौशन कर सकेंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम में गणराज सिंह कंवर सभापति जिला पंचायत कोरबा, दुलेश्वरी सिदार अध्यक्ष जनपद पंचायत पाली, भैयाराम यादव विधायक प्रतिनिधि, ब्रिजभवन नेटी सरपंच प्रतिनिधि, मनमोहन सिंह कंवर, कृपाल दास महंत, रमेश सिंह कंवर, चंद्रशेखर कंवर, विश्राम सिंह, महेंद्र सिंह कंवर, सविता महंत, यादव पंच, जेएल राज प्राचार्य, दुर्गेश यादव सरस्वती, नीलम यादव, सत्या सिंह कंवर, विद्यालय स्टाफ एवं राजीव गांधी मितान क्लब के सदस्य व स्व.सहायता समूह की महिलाएं सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।