कटघोरा वन मण्डल: सीसीएफ स्तर से जांच के बाद ही होगा भुगतान


कोरबा 28 अप्रैल। कटघोरा वन मंडल के कई वन परिक्षेत्र में पूर्व वर्ष में कराए गए कार्यों का भुगतान तकनीकी कारणों से रुका हुआ है। ईसकी प्रमाणिकता की जांच के बाद ही भुगतान करने की बात कही जा रही है। इधर आज से प्रायोजित धरना वन मंडल कार्यालय परिसर के पास दिया जा रहा है। खबर के मुताबिक धरना पर बैठने वाले मजदूरों को तैयार करने की रणनीति इलाके के जाने-माने ठेकेदारों ने तैयार की है।

सूत्रों ने बताया कि वर्तमान वन मंडल अधिकारी पर दबाव बनाने की स्ट्रैटेजी के अंतर्गत यह प्रदर्शन निर्धारित किया गया है। पता चला कि पिछले अधिकारी के कार्यकाल में वन मंडल के कटघोरा, जतगा, एत्मानगर और केंदई वन परिक्षेत्र में एनीकट, तालाबए और ग्रामीण सड़क जैसे काम कराए गए थे। इन पर बड़ी राशि खर्च करने के दावे किए गए। वास्तविकता को लेकर अलग-अलग कारणों से प्रश्नचिन्ह खड़े हुए और ऐसे मामलों की शिकायत भी हुई। इस बीच मामले के तूल पकडऩे के साथ राज्य सरकार ने कटघोरा के वन मंडल अधिकारी समा फारूकी का तबादला कर दिया और उनकी जगह हेमलता यादव की पदस्थापना कर दी। पता चला कि पूर्व के मामलों में भुगतान करने के बजाए उन्हें जांच के लिए सीसीएफ को भेज दिया गया है और यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही भुगतान करने की मानसिकता बनाई गई है। इधर मजदूरों को धरने पर बैठाने के साथ भुगतान जल्द कराने का दबाव बनाया जा रहा है। सरकारी कामकाज मैं अलग-अलग कारणों से भुगतान के लटकने के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। ऐसी स्थिति में कटघोरा में किए जाने वाले प्रदर्शन से कोई नतीजे प्राप्त होंगेए इसकी उम्मीद ना के बराबर नजर आ रही है।

Spread the word