पुलिस विभाग में तबादला, पांच थानेदारों को बदला
कोरबा 28 अप्रैल। जिले में ताबड़तोड़ तरीके से तबादला का काम पुलिस विभाग में जारी है। हाल में थोक में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को स्थानांतरित किया गया था। लगातार इनकी दो सूची जारी की गई और 150 के आसपास कर्मियों को नई पदस्थापना उपलब्ध कराई गई। अब 5 थानेदारों को बदल दिया गया है। इनमें से एक को ग्रामीण क्षेत्र में भेजा गया है और बाकी को शहरी क्षेत्र में यहां से वहां किया गया है।
डीएसपी के पद पर पदोन्नति क्रम में प्रतीक्षारत वरिष्ठ निरीक्षक विवेक शर्मा को दर्री पुलिस थाना से 90 किमी दूर ग्रामीण क्षेत्र श्यांग में भेजा गया है। कुछ वर्ष पहले ही श्यांग में पुलिस थाना प्रारंभ किया गया। श्यांग का महत्व इस नाते ज्यादा है कि उसके एक तरफ रायगढ़ और दूसरी तरफ अंबिकापुर जिले की उदयपुर सीमा लगती है। पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाला पूरा ग्रामीण इलाका है। कोरबा जिले में अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान विवेक शर्मा की इस इलाके में यह पहली पदस्थापना है। उनकी जगह दर्री का प्रभार चमनलाल सिन्हा को दिया गया है जो फिलहाल बांकीमोंगरा में पदस्थ हैं। बांकीमोंगरा में राजीव श्रीवास्तव को काम करने का मौका दिया गया है। कुछ समय से वे पाली थाना को संभाल रहे थे। जबकि श्यांग के थाना प्रभारी अविनाश सिंह को नई पदस्थापना के अंतर्गत दीपका में ज्वाइन कराया जा रहा है। दीपका के निरीक्षक अभिनवकांत सिंह की पदस्थापना पाली में की गई है। याद रहे इससे पहले निरीक्षक लखनलाल पटेल का नाम काफी जल्द स्थान परिवर्तन को लेकर पिछले वर्षों में विशेष रहा। जिन्हें किन्हीं कारणों से छह महीने के भीतर तीन थानों में भेजा गया। हालिया सूची के बाद इंतजार बना हुआ है कि जिले के दूसरे थानों में परिवर्तन कब तक होता है।