लेमरू में वितरण विभाग ने भेजा अनाप-शनाप बिल, ग्रामीणों में बढ़ी आक्रोश
कोरबा 24 अपै्रल। नियमित मीटर रीडिंग नहीं किए जाने और अनाप शनाप बिजली बिल भेजे जाने की शिकायतें बढ़ती जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं की टेंशन बढ़ रही है। कुछ इसी तरह का मामला सुदूर वनांचल क्षेत्र लेमरू में सामने आया है, जहां ग्रामीणों को भारी-भरकम बिल थमाया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि एक साथ पिछले 5 साल का बिल उन्हें भेजा गया है। विद्युत वितरण विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की शिकायत दूर करने ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं। मगर मीटर रीडर की लापरवाही के कारण ग्रामीणों की समस्या दूर होने का नाम नहीं ले पा रहा है। नियमित मीटर रीडिंग नहीं होने के कारण ग्रामीणों एकमुश्त और अनाप शनाप बिजली बिल भेजा जा रहा है। जिसका भुगतान कर पाना ग्रामीणों के लिए संभव नहीं हो रहा है। ऐसे में कनेक्शन विच्छेद का खतरा मंडराने लगा है।
कुछ इसी तरह का मामला उप तहसील लेमरू अंतर्गत ग्राम लेमरू में सामने आया है। वितरण विभाग द्वारा तीन लोगों को भारी भरकम बिल थमाने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा प्रति माह बिजली का बिल नहीं भेजा जाता है। बिजली बिल प्रति माह आना चाहिए, जिसे ग्रामीण जमा कर सके। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक 15 से 20 हजार रुपए का बिल भेजे जाने से परिवार में संकट पैदा हो जाता है। ग्राम लेमरू निवासी संजय सिंह नान्ही बाबा और हरनारायण सिंह को लगभग 20 हजार तथा कंचन सिंह राठिया को 9 हजार का बिजली बिल थमाया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ दिनों से लेमरू में 5 साल का बिल एक साथ थमाया जा रहा है। जिसे चुकता कर पाना ग्रामीणों के लिए संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि वे हाजिरी मजदूरी और खेती किसानी कर अपना जीवन यापन करते हैं। विभाग द्वारा एक साथ भारी भरकम बिल दिए जाने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। उनका कहना है कि गांव में नियमित तौर से मीटर की रीडिंग नहीं होती। न ही हर माह उन्हें बिजली बिल भेजा जाता है।