कोरबा शिक्षा विभाग में एक करोड़ का घोटाला, मामला पहुँचा थाना

कोरबा 21 अप्रैल। कोरबा जिले के कुछ शिक्षक सहित अन्य लोगों ने शासन को एक करोड़ का चूना लगा दिया। जब इसका खुलासा हुआ और मामले की जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया।

अब शिक्षा विभाग ने इसकी शिकायत पुलिस से की है, जिस पर पुलिस ने एक दर्जन शिक्षक सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा 420, 120 बी भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मामला दर्ज होने के बाद से कोरबा जिला शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

पाली ब्लाक के अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदीबाजार के सहायक ग्रेड 3 बाबू सहित शिक्षा विभाग के अन्य लोगों ने शासन को एक करोड़ से अधिक की राशि का चूना लगाया है। बताया जा रहा है कि इस राशि को डकारने के लिए पूरा गिरोह काम कर रहा था। जब मामला सामने आया और इसकी जांच उप संचालन शिक्षा विभाग द्वारा कराई गई तो मामला सही पाया गया। अब मामले की लिखित शिकायत हरदीबाजार चौकी पुलिस से की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बाबू ऋषि जायसवाल, प्रभारी प्राचार्य व्यास नारायण, सोमनाथ भारद्वाज, सुरेंद्र पाटले, भोपाल सिंह, विक्की यादव, मनीष देवांगन, दिनेश कुमार, संजू यादव, नितेश कुमार, रतन कुमार, कृष्ण जगत के खिलाफ धोखाधड़ी व षड्यंत्र का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

Spread the word