देश में आज @ कमल दुबे
*शुक्रवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, नवमी, वि. सं. २०८० तद्नुसार चौदह अप्रैल सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे, पीएम मोदी दोपहर 12 बजे एम्स गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेज राष्ट्र को समर्पित करेंगे
• पीएम मोदी असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट (AAHII) की आधारशिला भी रखेंगे और पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) कार्ड वितरित करके ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान शुरू करेंगे
• प्रधानमंत्री मोदी दोपहर लगभग 2:15 बजे श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र, गुवाहाटी में गुवाहाटी उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जयंती समारोह में भाग लेंगे
• पीएम मोदी एक सार्वजनिक समारोह की अध्यक्षता करने के लिए गुवाहाटी के सुरसजई स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां पीएम मोदी शाम 5 बजे दस हजार से अधिक कलाकारों/बिहू नर्तकों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग बिहू कार्यक्रम का अवलोकन करेंगे
• पीएम मोदी नामरूप में 500 टीपीडी मेन्थॉल संयंत्र की स्थापना सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे, पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने वाली ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल का शिलान्यास, शिवसागर स्थित रंग घर के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास और पांच रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे
• केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी, मंत्री परषोत्तम रूपाला नई दिल्ली में भारत आवास में नेशनल वन हेल्थ मिशन के तत्वावधान में “पशु महामारी तैयारी पहल (APPI)” के साथ-साथ विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित पशु स्वास्थ्य प्रणाली सहायता के लिए एक स्वास्थ्य (AHSSOH) परियोजना का शुभारंभ करेंगे
• संसद भवन लॉन, नई दिल्ली में सुबह 7:30 बजे डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 133वीं जयंती समारोह का आयोजन
• केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम जिले के सिउरी शहर में 2023 की पहली पश्चिम बंगाल रैली को संबोधित करेंगे
• केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भारत गौरव ट्रेन द्वारा हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सुबह 11:45 बजे बाबासाहेब अम्बेडकर यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
• आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पूर्वी गोदावरी जिले के कोव्वुर में औपचारिक रूप से स्वयंसेवकों के सम्मान कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन
• राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), सरसंघचालक, मोहन भागवत अहमदाबाद में संगठन के स्वयंसेवकों की एक सभा को करेंगे संबोधित
• केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियों के खिलाफ आंध्र प्रदेश में प्रचार भेरी का आयोजन करेंगी भाकपा, माकपा
• आंध्र प्रदेश, समुद्री प्रजातियों की संरक्षण अवधि, जिसे मछली पकड़ने पर प्रतिबंध के रूप में जाना जाता है, 14 अप्रैल की मध्यरात्रि से 61 दिनों के लिए लागू होगी और 15 जून की मध्यरात्रि तक जारी रहेगी
• सैद-उल-अजैब, साकेत, दिल्ली में गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज में अब तक का पहला, तीन दिवसीय बोगेनविलिया फ्लावर शो होगा शुरू
• श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) दिल्ली अपने परिसर में तीन दिवसीय बिजनेस कॉन्क्लेव की मेजबानी करेगा
• राज्य पर्यटन विभाग और पटना जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय हाई स्कूल, मंगल तालाब, पटना सिटी में दो दिवसीय पटना साहिब महोत्सव का आयोजन
• वैसाखी, विशु, रोंगाली बिहू, नबा बर्शा, वैशाखड़ी और पुथंडु पिरप्पु पूरे भारत में मनाया जाएगा
• देशभर में मनाई जाएगी डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729