बज्जु उरांव को नहीं मिल रहा पीडीएस योजना का लाभ

कोरबा 13 अप्रैल। जनपद पंचायत कोरबा की कोलगा पंचायत के बज्जु उरांव नामक हितग्राही को सरकार की पीडीएस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई महीने से उसे राशन अप्राप्त है। शारीरिक रूप से भी उसे दिक्कतें है। प्रशासन को इसकी जानकारी देने के साथ खाद्यान्न उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

जिला प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ठ कराते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार दुबे ने पत्र दिया है। बताया गया कि बिज्जु की पत्नी बिहानी उरांव के नाम कार्ड 223833581607 जारी हुआ था। महिला की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में बज्जु उरांव घर पर अकेले हैं। दुबे ने बताया कि समस्या को देखते हुए संचालक से नामिनी के तौर पर उसके पुत्र का नाम जोड़ते हुए राशन देने के लिए कहा गया। पता चला है कि पीडीएस संचालक और सरपंच के बीच मनमुटाव होने से नामिनी फार्म में हस्ताक्षर की समस्या आ रही है। इन सब कारणों से सरकार की योजना से हितग्राही वंचित हो रहा है। कलेक्टर को बताया गया कि कई इलाकों में पीडीएस संचालक मनमानी पर उतारू है। ऐसे में राशन की बची मात्रा काले बाजार में खपा दी जाती है। जब कोई शिकायत करता है तो उल्टे उसे ही मोहरा बनाने की कोशिश की जाती है। प्रशासन से मांग की गई है कि जिले में इस तरह के मामले में प्रकाश में आने पर इस पर त्वरित संज्ञान लेेते हुए इनका समाधान भी किया जाए।

Spread the word