देश में आज @ कमल दुबे
*शनिवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, द्वितीया, वि. सं. २०८० तद्नुसार आठ अप्रैल सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तेजपुर वायु सेना स्टेशन में सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमान पर भरेंगी उड़ान
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे
• प्रधानमंत्री मोदी सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे, प्रधानमंत्री सुबह 11:45 बजे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे और रेलवे से संबंधित अन्य विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे
• पीएम मोदी हैदराबाद के परेड ग्राउंड में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे, जहां पीएम दोपहर करीब 12:15 बजे एम्स बीबीनगर, हैदराबाद की आधारशिला रखेंगे
• प्रधानमंत्री चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां पीएम दोपहर करीब 3 बजे चेन्नई एयरपोर्ट के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे
• प्रधानमंत्री एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे, पीएम शाम 4 बजे कार्यक्रम के दौरान अन्य रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे
• पीएम मोदी शाम 4:45 बजे चेन्नई में श्री रामकृष्ण मठ के 125वें वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगे
• प्रधानमंत्री मोदी अलस्ट्रॉम क्रिकेट मैदान, चेन्नई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जहां प्रधानमंत्री शाम 6:30 बजे सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
• केंद्रीय कानून एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार सुबह 11 बजे मध्य प्रदेश के छतरपुर में दिव्यांगजनों के कौशल विकास, पुनर्वास और अधिकारिता के लिए समग्र पुनर्वास केंद्र (सीआरसी) की सेवाओं का उद्घाटन करेंगे
• त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा विभिन्न राज्यों के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के एक प्रमुख कार्यक्रम “एक भारत श्रेष्ठ भारत” में शामिल होने के लिए एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोलकाता जाएंगे
• मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रतलाम में 1,350 करोड़ रुपये के निर्माण एवं विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे
• जीसीसीआई अहमदाबाद में दूसरे टेक्सटाइल लीडरशिप कॉन्क्लेव का आयोजन करेगा जहां गुजरात स्थित टेक्सटाइल एसोसिएशन और 80 राष्ट्रीय टेक्सटाइल एसोसिएशन केंद्रीय वस्त्र राज्य मंत्री दर्शना जरदोश के समक्ष विभिन्न मुद्दों को उठाएंगे
• विभिन्न छात्र संगठनों का एक छत्र संगठन ‘झारखंड राज्य छात्र संघ’ सरकार की रोजगार नीति के खिलाफ रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास का घेराव करेगा
• भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष और नगरपालिका प्रशासन और आईटी मंत्री के. टी. रामाराव सिंगरेनी कोलियरीज एंड कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) की कोयला खदानों की नीलामी के केंद्र के फैसले के खिलाफ ‘महा धरना’ करेंगे
• 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए नई दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक की संभावना
• सिंधिया स्कूल, ग्वालियर अपनी 125वीं वर्षगांठ मनाने के लिए रत्न मौली पैलेस, गुवाहाटी में एक आउटरीच कार्यक्रम का करेगा आयोजन.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729