एक वर्ष में रकम 100 गुना करने का झाँसा देकर 56 लाख की ठगी.. आरोपी गिरफ्तार
कोरबा 03 अप्रैल। प्रार्थी ज्योति कुमार सोनी पिता श्री हजारीलाल सोनी निवासी बुधवारी बाजार कोरबा तथा नागेश्वर दास महंत पिताश्री को दादास महंत निवासी रवि शंकर शुक्ला नगर ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया की वर्ष 2016-17 से मेवा लाल साहू निवासी चांपा, राजेंद्र दिव्य – मनीष दिव्य निवासी बाल्को, भोला निवासी बंजारी ने आरती ग्रुप में ₹100000 जमा करने पर 1 वर्ष के अंदर 10000000 रुपए मिलेगा कह कर लोगों से 56 लाख 35000 रुपए जमा कराएं परंतु आज तक किसी प्रकार की रकम नहीं मिली। मांगने पर रकम वापस नहीं करने की बात बोल कर मारपीट करने की धमकी देते हैं। उन लोगों के द्वारा आर पी ग्रुप का फर्जी लेटर पैड व आईडी कार्ड भी दिया गया हैं।
रिपोर्ट पर धारा 420 467 468 471 120 बी भा द वि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक उदय किरण के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सीएसईबी के नेतृत्व में आरोपी राजेंद्र को उसके निवास स्थान रायपुर से पकड़ उसके कब्जे से फर्जी तैयार किए गए दस्तावेज तथा लोगों के रकम से खरीदे गए एक बलेनो कार को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।