पॉवर प्लांट की राख खुले में फेंकने पर डीएसपीएम पर लगाया 5 लाख रूपये का जुर्माना
कोरबा 31 मार्च। कोरबा जिले में पर्यावरण संरक्षण मंडल ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी विद्युत संयंत्र के ऊपर 5 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। यहां पहली बार विभाग ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सरकार के ही पावर प्लांट पर जुर्माना लगा दिया है।
बताया गया हैं की एक दिन पूर्व ही 29 मार्च को ही डीएसपीएम संयंत्र के ऐश डाइक से राख लेकर दो हाईवा गाडिय़ों से गोढ़ी स्थित निजी स्कूल के पास खेत में फेंकी गई, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया और मामले की शिकायत पर्यावरण संरक्षण मंडल से की। शिकायत मिलते ही पर्यावरण संरक्षण मंडल के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वाहनो को अवैधानिक तरीके से राख फेकते पकड़ा।
इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पर्यावरण विभाग ने डीएसपीएम संयंत्र के कार्यपालन निदेशक को नोटिस जारी कर 5 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। पर्यावरण विभाग ने बकायदा नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जुर्माना जमा नहीं करने पर संयंत्र के विरूद्ध पर्यावरणीय अधिनियमों के तहत कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी हैं। बताया जा रहा हैं की इस नोटिस में उल्लेख है कि राख का परिवहन करने वाले ट्रक चालकों के पास डीएसपीएम संयंत्र से जारी फ्लाई ऐश परिवहन की पर्ची मिली। इसी के आधार पर राख को डीएसपीएम संयंत्र का मानते हुए प्रबंधन के ऊपर जुर्माना लगाया गया।