कोरबा 25 मार्च। बांकीमोंगरा स्थित राम मंदिर में रामनवमी के दिन 30 मार्च को भंडारा का आयोजन किया गया है। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि भंडारा के लिए तैयारियां की जा रही है। इसी तरह चंडी मंदिर में भी विशाल भंडारा का आयोजन 30 मार्च को किया जाएगा। भंडारा को सफल बनाने के लिए राकेश अग्रवाल, चित्रेश बर्मन, धु्रव यादव, राजू विश्वकर्मा, पदूम यादव सहित अन्य कार्यकर्ता लगे हुए हैं। सिद्धिदात्री मंदिर में भी नवमी को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। मंदिर में ज्योति कलश प्रज्जवलित किये गए हैं।

भंडारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अशोक अग्रवाल, सेवक अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, कनहई दादा, रामायण श्रीवास, गणेश पालीवाल जुटे हुए हैं। मानिकपुर स्थित दुर्गा मंदिर में भी नवमी के दिन हवन किया जाएगा। इस दौरान रवि टोप्पो, प्रहलाद तिर्की, मनोज सिंह, विक्रम सिंह, तेरस, जयसिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे। पथर्रीपारा स्थित गुरुधाम में ज्योति कलश प्रज्जवलित किये गए हैं। नवमी के दिन भी यहां हवन व भंडारा का कार्यक्रम होगा। इस दौरान आर एल साहू ,धनीराम साहू, आर एस.श्याम, श्याम नेवार, घनश्याम बरेठ, श्रीराम साहू, प्रेम कुर्रे, आत्माराम यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

Spread the word