प्राइवेट संचालकों ने परिवहन कार्यालय के सामने खड़ी की गाड़ी

कोरबा 23 मार्च। करीब ढाई साल तक इंतजार करने के बाद सिटी बस सेवा का पुनर्संचालित शुरू हुआ। इससे यात्रियों को सस्ती व सुलभ सेवा मिलने लगी है, लेकिन पुराने ढर्रे पर फिर से सिटी बस का परिचालन किए जाने के कारण शहर में निजी बस मालिकों से टकराव की स्थिति भी निर्मित हो रही है। दरअसल शहर से कटघोरा व चांपा रूट पर अधिकांश निजी बस चलते हुए गंतव्य तक आवाजाही करते हैं, वहीं सिटी बस सेवा के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के बजाए स्टेट कैरिज रूट पर आने वाले कटघोरा व चांपा रूट पर ही अधिकांश सिटी बसें चल रही हैं।

इससे कटघोरा रूट पर हर 10 मिनट में निकलने वाले निजी बसों के बीच अब सिटी बस भी चलने लगी है। इस तरह समय का अंतराल कम होने के कारण सवारी के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। इसी कारण सिटी बस व निजी बस के कर्मचारियों के बीच आए दिन विवाद होने लगा है। पुराना बस स्टैंड के अंदर भी सिटी बसें खड़ी होने लगी है। टकराव की स्थिति को देखते हुए निजी बस मालिक स्टेट कैरिज रूट पर सिटी बस के परिचालन का विरोध में फिर से हड़ताल में जाने की तैयारी कर रहे हैं। निजी बसों को जिला परिवहन अधिकारी के कार्यालय के सामने खड़ी करके व्यवस्था सुधारने की मांग की जा रही है।

कोरबा में शहरी क्षेत्र के बजाए स्टेट कैरिज रूट व दूसरे कलस्टर चांपा तक जाकर सिटी बस चलाने को लेकर प्रदेश बस मालिक संघ ने भी आपत्ति जताई है। निजी बस मालिकों ने सिटी बस का पुनर्संचालित शुरू होने से पहले इस तरह की आपत्ति की थी। लेकिन परिवहन विभाग ने आपत्तियों को दरकिनार करके परमिट जारी कर दिया। कोरबा के मामले को लेकर प्रदेश बस मालिक संघ ने 25 मार्च को रायपुर में बैठक बुलाई है। जो तैयारी चल रही है उसके अनुसार बैठक में जिला स्तर पर या प्रदेश व्यापी बस हड़ताल की घोषणा की जा सकती है।

Spread the word