एंबुलेंस नहीं मिली तो घर में कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों की मौत

कोरबा 20 मार्च। प्रसव का समय आने पर गर्भवती को अस्पताल ले जाने एंबुलेंस नहीं मिली। मितानिन को गर्भवती का प्रसव घर में ही कराना पड़ गया। कमजोरी की वजह से जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई।

पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत मेरई गांव निवासी राज सिंह की पत्नी प्रमिला गर्भवती थी। शुक्रवार को उसे प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने डायल 112 व 108 दोनों में कॉल कर मदद मांगी, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिला। देरी होने और पीड़ा बढ़ते देख गांव की मितानिन ने गर्भवती का घर में ही प्रसव कराया। इस दौरान कमजोरी से जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ गई। वे किसी तरह वाहन व्यवस्था कर उन्हें जटगा स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से कटघोरा अस्पताल रेफर कर दिया, जहां भर्ती करते ही जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। मामले में अस्पताल की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

मृतका प्रमिला के पति राज सिंह के मुताबिक वह मितानिन की सलाह पर अस्पताल में प्रसव कराना चाहते थे। प्रसव पीड़ा उठने पर वे उसे अस्पताल ले जाने 112 व 108 में कॉल कर मदद मांगते रहे। सभी एंबुलेंस व्यस्त बताई गई, जिससे मितानिन को घर पर ही प्रसव करना पड़ा। राज के अनुसार समय पर एंबुलेंस मिलती तो अस्पताल में प्रसव होता और उसकी पत्नी और बच्चे की जान नहीं जाती।

Spread the word