पोड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन: यातायात जागरूकता अभियान के साथ 57 लोगों ने किया रक्त महादान

कोरबा 7 मार्च। विकासखण्ड पाली के ग्राम पंचायत पोड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन गांव के युवाओं ने विश्वाधारंम जन कल्याण सेवा समिति बिलासपुर के तत्वाधान में आयोजित किया। जिसमें यातायात जागरूकता अभियान चलाने के अलावा निशुल्क रक्त समूह और हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई। राक्तदान शिविर में 18 से 65 वर्ष तक के लोगों ने राक्तदान किया, जिन सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और हेलमेट सम्मान स्वरूप भेंट किया गया।

पोड़ी के युवा सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश साहू ने आयोजित रक्तदान को लेकर कहा कि रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित समय पर रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान करने से किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नही आती तथा इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। इसलिए वर्तमान के पढ़े. लिखे समाज मे जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाने रक्तदान बेहद जरूरी है। रक्तदान को इसीलिए महादान कहा जाता है, क्योंकि रक्तदान का कोई विकल्प नही है और रक्त की कमी केवल रक्तदाता से ही पूरी हो सकती है। उक्त शिविर के आयोजन में चंद्रकांत साहू, संतोष भावनानी, विशाल मोटवानी, गोलू गुप्ता, विक्रांत कश्यप, लक्की साहू, मनीराम विश्वकर्मा, अजय साहू और विश्वधारम रक्तमित्र बिलासपुर का विशेष योगदान रहा। जिन्होंने लोगों से अपील की है कि समय-समय पर दूसरों की जान बचाने के लिए आगे आकर रक्तदान करते रहें।

Spread the word