हर दिन

*मंगलवार, फाल्गुन, शुक्ल, पक्ष, पूर्णिमा, वि. सं. २०७९ तद्नुसार सात मार्च सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह लगभग 10:00 बजे वीडियो संदेश के माध्यम से “विकास के अवसर पैदा करने के लिए वित्तीय सेवाओं की दक्षता बढ़ाना” विषय पर पोस्ट बजट वेबिनार को करेंगे संबोधित

• जन औषधि दिवस पर, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और  आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी भूतल, संपत्ति संख्या ए-10, बुद्ध नगर, इंद्रपुरी, उत्तरी दिल्ली नगर निगम, मध्य दिल्ली, भारत – 110012 पर दुकान का दौरा करेंगे

• केंद्रीय विदेश और शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह दोहा में “दोहा प्रोग्राम ऑफ एक्शन के कार्यान्वयन के समर्थन में कार्रवाई योग्य समाधानों के लिए नवीनीकृत साझेदारी” विषय पर दक्षिण-दक्षिण सहयोग की मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेंगे

• केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमिता, राजीव चंद्रशेखर मुंबई में मनी कंट्रोल इंडिया फिनटेक कॉन्क्लेव में देंगे भाषण

• भारतीय सेना और फ्रांसीसी सेना के बीच दो दिवसीय पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास FRINJEX-23 तिरुवनंतपुरम के पंगोडे सैन्य स्टेशन में होगा शुरू

• औषधि विभाग 5वां जन औषधि दिवस मनाएगा

• नेशनल पीपुल्स पार्टी प्रमुख कोनराड के संगमा सुबह 11 बजे राजभवन शिलॉन्ग में मेघालय के मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

• भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) सेवामुक्त उपग्रह का नियंत्रित पुन:प्रवेश प्रयोग करेगा

• मोरबी सत्र अदालत ओरेवा समूह के प्रबंध निदेशक जयसुख पटेल की अंतरिम जमानत याचिका पर करेगी फैसला

• दिल्ली की स्थानीय साकेत अदालत आफताब पूनावाला के खिलाफ अपनी प्रेमिका श्रद्धा वाकर की हत्या और उसके शरीर को कई टुकड़ों में काटने के संदेह में आरोपों पर सुनेगी दलीलें

• केरल मनाएगा ‘अट्टुकल पोंगाला’.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word