सेवाराम दिवान को आदिवासी विकास का प्रभार.. विवादित माया वारियर भारमुक्त

कोरबा 06 मार्च। संयुक्त कलेक्टर सेवाराम दीवान को आदिवासी विकास विभाग के परियोजना प्रशासक एवं सहायक आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है। कलेक्टर संजीव झा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। वहीं विवादों से नाता रखने वाली सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती माया वारियर नए पदस्थापना के लिए भारमुक्त कर दी गई हैं।

बता दें कि माया वारियर पूरे छत्तीसगढ़ में कुख्यात कोल परिवहन में वसूली तथा डीएमएफ की राशि में भारी भ्रष्टाचार के मामले में ईडी के रडार पर रही कोरबा की पूर्व कलेक्टर आईएएस रानू साहू की खास मानी जाती है। कुछ महीनों पूर्व चल रही ईडी की तफ्तीश में किसी माया नामक अधिकारी का भी सामने आया था जिसे लेकर कोरबा के प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म रहा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के रूप में श्रीमती माया वारियर के कार्यकाल की बात करें तो वह भी विवादों से दूर नहीं था। आईएएस रानू साहू के कोरबा कलेक्टर रहते हुए डीएमएफ फंड के कार्यों से लेकर आदिवासी विकास विभाग के निविदाओं में हो रहे भारी भ्रष्टाचार को लेकर वह हमेशा चर्चा में रही जो उसके स्थानांतरण होने तक जारी रहा।

Spread the word