लेनदेन को लेकर हुए झगड़े और मृत्यु के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
कोरबा 04 मार्च। दिनांक 02.03.23 को पुष्पेंद्र चौबे पिता स्वर्गीय बालेश्वर चौबे निवासी भूलसीडीह, चौकी राजगामार थाना बालको नगर के द्वारा चौकी राजगामार उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनाँक 02.03.23 के रात करीब 10:30 बजे शैलेंद्र दीप, फारुख खान एवं उनके साथी उनके घर भुलसीडीह आकर उनको बोले कि तुम्हारे पिताजी से पुराना कबाड़ बस बेचने के लिए बात हुई थी। उनको एडवांस ₹100000 दिए थे लेकिन तुम लोगों ने बस को बेच दिया है इसलिए एडवांस का पैसा वापस करो। इसी दौरान पुष्पेंद्र चौबे और आरोपियों के बीच झूमा झटकी हुई और एक आरोपी शैलेंद्र दीप को पुष्पेंद्र चौबे और उसका भतीजा पकड़कर उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट करने से शैलेंद्र दीप घायल हुआ था , इलाज के दौरान शैलेंद्र दीप की मृत्यु हो गई थीं l आरोपी पुष्पेंद्र चौबे तथा उसके भतीजे के विरुद् चौकी राजगामार थाना बालको नगर में धारा 302 ,34 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था l
पुलिस अधीक्षक श्री उदय किरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के द्वारा मामले में यथाशीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारी बालको एवं चौकी प्रभारी राजगामार को दिया गया था l जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी पुष्पेंद्र चौबे निवासी भूलसीडीह तथा उसके नाबालिक विधि संघर्षरत भतीजे को दिनाँक 03.03 23 को गिरफ़्तार कर विधिक कार्यवाही करने उपरांत माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है l