मोदी केयर महिलाओं को उपलब्ध कराएगा रोजगार
कोरबा 04 मार्च। बढ़ती महंगाई के दौर में जहां खर्च और ख्वाहिशें हर किसी की बढ़ी हुई है। हम सब जानते हैं कि रोजगार की इतनी किल्लत है तो प्रतिस्पर्धा भी बहुत ज्यादा है, जिसका सामना करना हर किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन प्रतियोगिता क्रैक कर जॉब में जा सकते हैं। डायरेक्ट सेलिंग मोदी केयर से महिलाएं आर्थिक आजादी के साथ आत्मनिर्भर हो रही है।
उक्त बातें आर्थिक आजादी संस्था के प्लेटिनम डायरेक्टर मनीषा साहू ने प्रेस क्लब तिलक भवन में कही। उन्होंने कहा कि मोदी केयर के माध्यम से महिलाओं को रोजगार का एक माध्यम प्रदान किया जा रहा है। महिलाएं घर पर रह कर या फिर फील्ड पर जाकर अपने परिवार व बच्चों का ध्यान रखते हुए घर खर्च में भागीदारी सुनिश्चित करना चाहती हैं उन्हें आमंत्रित किया जाता है। ऐसी महिलाएं आएं और अपनी मोबाइल की मदद से खाली समय में इस बिजनेस को करें। इससे उनका सुनहरा भविष्य बन सकता है। वे रोज की परेशानी से निजात पा सकती हैं। साहू ने कहा कि इसके लिए मोदी केयर के संस्थापक समीर मोदी ने बेहतर मंच प्रदान किया है। प्रेस वार्ता में संस्था के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।