अवैध प्रतिबंधित 480 नग नशीली कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार

अवैध नशे के सौदागार के विरूद्ध कोतवाली पुलिस एवं सायबर टीम की सख्त कार्यवाही

कोरबा 03 मार्च। पुलिस अधीक्षक श्री यू.उदय किरण भापुसे द्वारा अवैध शराब, गांजा एवं अवैध नशीली दवाओ के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने सर्व थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है।

इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस को 02/03/2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक युवक मिशन रोड चर्च के पास एक बैग में अवैध नशीली प्रतिबंधित दवाई रखा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी से मार्गदर्शन प्राप्त कर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायवर सेल प्रभारी कोरबा निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जाकर मुखबीर के बताये हुलियानुसार युवक को घेराबंदी कर पकड़े पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम साहिल सागर पिता स्व.सुनील सागर उम्र 25 वर्ष निवासी खपराभ_ा बुधवारी थाना सिविल लाईन रामपुर कोरवा का रहने वाला बताया जिसके पास एक फिरोजी रंग का एक बैग मिला जिसकी तलाशी लेने पर बैग में पेजीवान स्पेस प्लस कंपनी का 480 नग अवैध प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल मिला। उक्त 480 नग अवैध प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के संबंध में युवक को बिल प्रस्तुत नहीं कर पाने पर युवक के विरुद्ध धारा. 21 बी एनडीपीएस एक्ट के कार्यवाही किया गया है। आरोपी युवक को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल कोरबा प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रेम नाथ बघेल, सउनि राकेश सिंह, प्रआर राम पांडेय, चक्रधर राठौर, गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडेय, राजेश कंवर, आर अरुण तिकी, दौलत कैंवर्त, टिरेन्द्र सोनी, राजेश कंवर, रितेश शर्मा, प्रशांत सिंह व सुशील यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Spread the word