कलयुगी भाई ने दोस्त के साथ मिलकर बहन से किया अनाचार: आरोपी हिरासत में, दूसरे की तलाश
कोरबा 01 मार्च। जिले में बांगों थाना क्षेत्र के मोरगा चौकी क्षेत्रांतर्गत एक बेहद शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है, जहां कलयुगी भाई ने रक्षाबंधन के रिश्ते को तार-तार करते हुए चौथिया विदाई कराकर घर लाते समय बीच रास्ते में अपने दोस्त के साथ मिलकर बहन के साथ अनाचार की वारदात को अंजाम दे दिया।
जानकारी के अनुसार मोरगा चौकी क्षेत्रांतर्गत एक 20 वर्षीय युवती की शादी मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी जिले के एक गांव में दो माह पूर्व हुई थी। जिसके बाद उक्त युवती ससुराल में रह रही थी। इसी दौरान विगत 25 फरवरी को उसका सगा बड़ा भाई अपने दोस्त के साथ उसे चौथिया विदाई में लाने के लिए गया। वहां से 26 फरवरी को शाम को उसे विदाई करा कर घर ला रहा था। रास्ते में इधर-उधर घुमाते हुए किसी तरह से वह रात का वक्त इंतजार कर रहा था। जैसे ही अंधेरा हुआ तो उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर रक्षाबंधन के रिश्ते को तार-तार करते हुए उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देते हुए अपनी बहन को इस घटना का जिक्र किसी से नहीं करने की धमकी देते हुए उसे जान से मार डालने की भी चेतावनी देकर घर लाकर उसे छोड़ दिया और घर से निकल गया।
बताया जाता है कि इस पीड़ादायी ह्दयविदारक घटना का जिक्र पीडि़त युवती ने अपनी मां के साथ साझा करते हुए रो-रो कर पूरा हाल बतायी। पीडि़ता ने अपनी मां को यह भी जानकारी दी कि लोकलाज के भय से वह किसी को कुछ बता नहीं रही थी, जबकि उसका भाई विगत दो वर्षों से उसके साथ इस तरह का कृत्य करते चला आ रहा था। पीडि़ता अपने परिवारजनों के साथ मोरगा चौकी पहुंची और प्रभारी अश्वनी निरंकारी को इस घटना की जानकारी दी। चौकी प्रभारी श्री निरंकारी ने आरोपी के विरूद्ध शून्य पर अपराध कायम कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 376, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने हमराह प्रधान आरक्षक होमेल तिग्गा, आरक्षक जोगेश राजपूत, देवेन्द्र पैकरा, महिपाल ेिसंह एवं नवीन कुमार के साथ घेराबंदी करते हुए मुखबीर से मिली सूचना पर पीडि़ता के भाई एवं मुख्य आरोपी को आज हिरासत में ले लिया, वहीं इस मामले का दूसरा आरोपी फरार हो गया है। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। हिरासत में लिए गए आरोपी को रिमांड पर न्यायालय पेश किये जाने के लिए वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है।