जागरण में देवाधि देव की अलौकिक झांकियों ने किया शहरवासियों को प्रभावित

कोरबा 21 फरवरी। श्री श्री शिव परिवार दुरपा रोड द्वारा रविवार की रात काली मंदिर परिसर में जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दीपक आर्ट ग्रुप मेरठ के कलाकारों ने देवाधि देव की अलौकिक झांकियों का दर्शन श्रद्धालुओं को कराया।

सालासर के बजरंग बली को बालाजी के अवतार में दिखाया गया, भगवान शंकर को धुनी रमाते हुए, राधा कृष्ण की रास लीला व फूलों की होली का कार्यक्रम लोगों के लिए यादगार रहा। जिस किसी ने भी यह आयोजन देखा उन्होंने यही कहा मानो देवगण धरती पर उतर आए हों। वेशभूषा के साथ कलाकारों की प्रस्तुति सराहनीय रही। नृत्य नाटिका से कलाकारों ने लोगों का जीता दिलरू भगवान महाकाल, शिव.पार्वती नृत्य नाटिका, शिव तांडव, अघोरी नृत्य, महामृत्युंजय, मां वैष्णो देवी-भैरव की लघु नाटिका एवं मां काली व भगवान शिव के प्रसंग से जुड़ी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति कलाकारों ने दी। दीपक आर्ट ग्रुप के गुड्डन बजरंगी रसूलपुरिया, आर्यन ठाकुर महाकाल, हिमांशु आर्ट ग्रुप अघोरी तथा रिम्मी ने प्रस्तुति सराहनीय रही। दुरपा रोड निवासी राजेश विश्वकर्मा ने अद्र्धनारीश्वर का रूप धारण कर वाहवाही बटोरी। बसंत वैष्णव, बंटी चावलानी, अश्वनी श्रीवास, अचला वैष्णव, राजा व अन्य ने भक्तिगीत गाये।

Spread the word