11 दिन बाद परीक्षा शुरू, ध्वनि प्रदूषण पर कार्रवाई नहीं
कोरबा 18 फरवरी।10 वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 11 दिन बाद एक फरवरी से शुरू हो जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इन दिनों पूरी गंभीरता से तैयारी में जुटे हुए हैं। उनकी तैयारी में कर्कश व तेज ध्वनि में बजने वाले साउंड बाक्स, डीजे व लाउडस्पीकर बाधा बन रहे हैं। शहर के हर मोहल्ले, गली व कॉलोनियों में कोई न कोई आयोजन हो रहे हैंए जिसमें ध्वनि प्रदूषण फैलाया जा रहा है। इसका विपरीत असर परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों पर पड़ रहा है।
मार्च में हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों के साथ कॉलेजों की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी, जबकि कॉलेजों में पीजी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 और 2 फरवरी से शुरू होने वाली है। इसके बाद सीबीएसईबी बोर्ड की परीक्षाएं भी होंगी। ऐसे में जगह जगह बजने वाले साउंड सिस्टम से निकलने वाली तेज ध्वनि उनकी एकाग्रता भंग कर रही है। इसके कारण परीक्षार्थियों की तैयारियां प्रभावित होने लगी हैं। आयोजकों को मना करने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है, लेकिन लोग उन्हें रोक नहीं पा रहे है। अभिभावकों की ओर से जिला प्रशासन से ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने व आयोजनों में ध्वनि यंत्र का उपयोग करने पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।