कोरोना से हुई जिले में दूसरी मौत, मरीज बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में था भर्ती

कोरबा 21 अगस्त। कोरबा जिले के व्यक्ति की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण आज बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई। यह जिले में इस बीमारी से होने वाली दूसरी मौत है। कल ही दर्री, भिलाई बाजार निवासी एक व्यक्ति की मृत्यु रायपुर के कोविड अस्पताल में हुई थी। मृतक की पत्नी एसईसीएल के एनसीएच, गेवरा अस्पताल में नर्स है। तबीयत बिगड़ने पर व्यक्ति को पहले अपोलो हाॅस्पिटल बिलासपुर में भर्ती कराया गया था। वहां से सिम्स बिलासपुर और फिर मेन हॉस्पिटल कोरबा में स्थानांतरित किया गया था। कोरबा हॉस्पिटल में आने के बाद जब पहली बार उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई।
अपोलो और सिम्स बिलासपुर में मृतक का कोरोना टेस्ट क्यों नहीं किया गया यह एक बड़ा सवाल है। जिसके बाद उन्हें एक बार फिर बिलासपुर सिम्स में स्थानांतरित किया गया। जहा आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई। व्यक्ति की उम्र 57 वर्ष थी। एसईसीएल के एनसीएच, गेवरा अस्पताल में आज ओपीडी सेवा बंद कर पुरे अस्पताल को सेनेटराइज किया जा रहा है।

Spread the word