230 किलो गांजा की तस्करी, सीमांत क्षेत्र में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

कोरबा 12 जनवरी। कोरबा और आसपास के इलाकों से होकर दूसरे राज्यों में गांजा के तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। मध्य रात्रि को जिले के सीमांत क्षेत्र पसान में पुलिस की टीम ने एक सूचना पर वाहन के जरिये की जा रही गांजा की तस्करी पकड़ी। इस मामले में संबंधित आरोपी बिहार के निवासी बताये जा रहे है। एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज करने के साथ आगे कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार वाहन के माध्यम से गांजा की 230 किलो मात्रा ओडि़सा से प्राप्त की गई और इसे अगले ठिकाने में लगाने के लिए छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश का रूट तय किया गया था। तस्करों को ऐसा लगा कि यह रास्ता उनके लिए सुरक्षित हो सकता है और वे इस काम को बेहद आसानी से अंजाम देने में सफल हो सकते है। कोरबा जिले से होकर आवाजाही करने के दौरान तस्करों की मुश्किल बढ़ गई। सबडिवीजन कटघोरा के अंतर्गत जिले के सीमांत क्षेत्र पसान में पुलिस के द्वारा रात्रिकालीन वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही थी। इस फेर में तस्करों का वाहन फंस गया। जांच के दरम्यान वाहन में कई पैकेट मिले। संबंधित लोगों ने स्वीकार किया कि पैकेटों में गांजा भरा हुआ है जिसे अगले प्वाइंट में खपाने की उनकी योजना थी। इस मामले में पुलिस तस्करी के नेटवर्क तक पहुंचने के लिए प्रयत्नशील है।

Spread the word