निजात अभियान में गांजा के खिलाफ कार्रवाई: ओडिशा से ला रहे 21 किलो से ज्यादा गांजा बरामद

कोरबा 06 जनवरी। अवैध नशे के खिलाफ जिले में चल रहे निजात अभियान के तहत पहली बार गांजा उड़ीसा से कार में आ रहे 3 तस्कर पकड़े गए। कार्रवाई उरगा पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने की।

उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के मुताबिक निजात अभियान के तहत एसपी संतोष सिंह ने अवैध नशे से जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके तहत थाना व साइबर सेल की टीम लगी थी। इसका परिणाम रहा कि बुधवार को उड़ीसा की ओर से शहर में गांजा खापने कार में आ रहे तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। इनकी कार से 31 पैकेज में बांधकर छिपाकर लाया जा रहा 21 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया। उरगा पुलिस व साइबर सेल को करतला की ओर से झारखंड पासिंग की कार में गांजा खपाने कुछ लोगों के आने का पता चला। संयुक्त टीम ने उरगा रेलवे फाटक पर घेराबंदी कर वहां मालगाड़ी के गुजरने के इंतजार में खड़ी उक्त कार को पकड़ लिया। इसमें गांजा तस्कर पतित महतो 24 निवासी पश्चिम मेदनीपुर-पश्चिम बंगाल, धुपन कुमार राय 23 निवासी छपरा-बिहार व संदीप बाघ 25 निवासी बोउथ.उड़ीसा पकड़े गए। उन्होंने उड़ीसा से गांजा लेकर आना और शहर में पहुंचकर उसे खपाने की तैयारी के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों से शहरी क्षेत्र में गांजा का अवैध कारोबार करने वालों की जानकारी भी जुटाई है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Spread the word