चोटिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाकर भाग रहे आरोपियों को बांगो पुलिस ने किया गिरफ्तार..भेजे गए जेल
आरोपियों के नाम :
(1) सिद्धार्थ श्रीवास्तव पिता मनीष श्रीवास्तव उम्र 24 वर्ष साकिन सरगीपाल पारा कोण्डागांव थाना जिला कोण्डागांव (छ.ग.)
(2) तनिष्क शर्मा पिता राजवीर शर्मा उम्र 27 वर्ष साकिन जैतपुरी थाना कोण्डागांव जिला कोण्डागांव छ0ग0
(3) शुभम दुआ पिता संजय दुआ उम्र 21 वर्ष साकिन जयस्तम्भ चौक थाना कोण्डागांव जिला कोण्डागांव छ0ग0
(4) सूर्यदेव मरावी पिता स्व. घांसीराम मरावी उम्र 23 वर्ष साकिन फरसगांव प्लांटपारा थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव छ.ग.
(5) नितेश सिंह उर्फ सानू पिता जितेन्द्र सिंह उम्र 23 वर्ष साकिन सिविल लाईन कोण्डागांव थाना कोण्डागांव जिला कोण्डागांव छ.ग.
कोरबा 28 दिसंबर। आज दोपहर लगभग 02:00 बजे किया कंपनी के कार क्र. सीजी 27 एल 9100 तथा बलेनो कार क्र. सीजी 27 एन 7013 में सवार कुछ लोग अम्बिकापुर से कटघोरा की ओर जाते समय टोल नाका चोटिया में टोल टैक्स देने की बात को लेकर ड्युटी में तैनात टोल नाका के कर्मचारी सोनू सिंह और फरमान खान के साथ अश्लील गाली गलौच कर वाद विवाद एवं झूमा झटकी करने लगे। टोल नाका के मैनेजर राजेश सरदार के द्वारा समझाईश देने पर, कि आप लोग टोल टैक्स या नगद राशि भुगतान कर आगे निकल जाईये आप टोल टैक्स की छूट की श्रेणी में नहीं आते, किया कार में सवार एक लड़के ने हमारे कार का पूरे छत्तीसगढ में कहीं भी टोल टैक्स नहीं लगता है कहते हुए अपने अन्य चार साथीयों के साथ गाली गलौच कर देख लेने की धमकी देते हुये अपने हाथों से बेरिकेट को उठाकर कार को आगे बढ़ाया जिसपर टोल नाका स्टाफ सोनू सिंह तथा फरमान खान किया कार के सामने आकर कार को रोकने का ईशारा किये किंतु किया कार क्र. सीजी 27 एल 9100 का चालक सिद्धार्थ श्रीवास्तव हत्या करने की नीयत से गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर फरमान खान के उपर अपनी कार चढा दिया जिससे फरमान खान के छाती एवं पैर में चोट आई है।
इस घटना की सूचना फोन के माध्यम से थाना प्रभारी बांगो एवं डायल 112 को दि गई। बाद में थाना उपस्थित आकर घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और फोन के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर डायल 112 की टीम तथा थाना बांगो के स्टाफ को उक्त दोनो वाहनों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक नवीन देवांगन के नेतृत्च में टीम रवाना किया गया। डायल 112 द्वारा उक्त वाहनों का पीछा करते हुये बताया गया कि दोनो वाहन नेशनल हाईवे 130 को छोड़कर ग्राम हड़मोंड़ से जटगा की ओर भाग रहे हैं। डायल 112 तथा थाना बांगो की टीम द्वारा उक्त दोनो कारों का पीछा कर ग्राम घुमानीडांड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त दोनो वाहनों में सवार आरोपी 01. सिद्धार्थ श्रीवास्तव, 02. तनिष्क शर्मा, 03. शुभम दुआ, 04. सूर्यदेव मरावी एवं 05. नितेश सिंह उर्फ सानू सभी निवासी कोण्डागांव छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन, सउनि कुंवर साय पैकरा, सउनि रामनारायण रात्रे, सउनि नरेन्द्र सिंह परिहार आरक्षक रजत कैवर्त, ईतवार सिंह, डायल 112 आरक्षक संजीव कंवर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।