बड़े बकायादारों पर सख्त कार्यवाही की तैयारी में निगम, कुर्क की जाएगी सम्पत्ति

01 लाख रू. से अधिक राशि के 100 बकायादारों के नाम निगम ने किए सार्वजनिक, बकाया राशि जमा करने दिया अंतिम अवसर
10 जनवरी तक जमा करें सम्पूर्ण बकाया राशि अन्यथा कार्यवाही हेतु रहे तैयार

कोरबा 27 दिसम्बर। आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय ने राजस्व वसूली के प्रति कड़ा रूख अख्तियार किया हुआ है, उनके निर्देश पर नगर पालिक निगम कोरबा के ऐसे 100 बड़े बकायादारों जिन पर 01 लाख रूपये से अधिक की राशि बकाया है तथा उनके द्वारा यह राशि जमा नहीं कराई जा रही, पर निगम सख्त कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा है, इन 100 बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक करते हुए निगम द्वारा इन्हें बकाया कर राशि जमा करने का अंतिम अवसर दिया गया है, यदि उनके द्वारा 10 जनवरी तक सम्पूर्ण बकाया राशि निगम केाष में जमा नहीं कराई जाती तो नियमों के तहत कुर्की आदि की कार्यवाही की जाएगी।

आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में नगर निगम कोरबा द्वारा बड़े बकायादारों पर सख्त कार्यवाही किए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत निगम के 100 ऐसे बड़े बकायादारों जिन पर 01 लाख रूपये से अधिक की राशि बकाया है, की सूची तैयार कर निगम द्वारा सार्वजनिक की गई है। इन अधिकांश बकायादारों को निगम द्वारा नियमानुसार अभियाचन बिल, डिमांड नोटिस व वारंट आदि जारी किए गए है, साथ ही बकायादारों को नोटिस व वारंट जारी भी किए जा रहे हैं। निगम द्वारा इन बकायादारों को 10 जनवरी तक बकाया कर राशि जमा करने का अंतिम अवसर दिया गया है, यदि उनके द्वारा सम्पूर्ण बकाया राशि इस अवधि में जमा नहीं कराई जाती, तो आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति करते हुए नियमानुसार कुर्की आदि की कार्यवाही की जाएगी।

Spread the word