IIFL गोल्ड लोन फायनेंस कम्पनी सोना वापस करने में कर रहा हिलाहवाला, पुलिस में की गई शिकायत

कोरबा 24 दिसम्बर। इन दिनों निजी और शासकीय बैंकों सहित अनेक निजी कंपनियां गोल्ड लोन देती हैं। लेकिन लोन अदा कर गोल्ड वापस लेने के समय हितग्राहियों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आए दिन लोन के बदले प्राप्त गोल्ड की नीलामी की खबरें भी सुनने पढ़ने में आती हैं। ऐसा ही एक मामला कोरबा में सामने आया है जिसमें हितग्राही को गिरवी रखे गए गोल्ड को वापस देने में निजी गोल्ड लोन कंपनी द्वारा हीला हवाला किया जा रहा है। मामले की शिकायत सिटी कोतवाली कोरबा में की गई है और कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। मामला आई. आई. एफ एल फायनेंस कम्पनी का है। अग्रसेन मार्ग कोरबा निवासी रामावतार अग्रवाल ने अपनी सोने की 3 अंगूठियां गिरवी रखकर आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी से गोल्ड लोन लिया था। रामअवतार अग्रवाल पिछले माह से संपूर्ण लोन का भुगतान कर अपनी अंगूठी प्राप्त करने के लिए फाइनेंस कंपनी के दफ्तर नहर के पास पावर हाउस रोड कोरबा का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हें अंगूठी वापस नही दिया जा रहा है, जिसकी शिकायत उन्होंने सिटी कोतवाली में की है।

गोल्ड लोन लेकर प्रताड़ित हो रहे रामावतार अग्रवाल ने सिटी कोतवाली पुलिस थाना में जो शिकायत दर्ज कराई है उसका मूल पाठ निम्नानुसार है-

श्रीमान् नगर निरीक्षक महोदय, थाना सिटी कोतवाली कोरबा जिला कोरबा (छ.ग.)

विषय :- आई. आई. एफ एल फायनेंस द्वारा मेरे द्वारा सोने की 3 अंगूठी को गिरवी रखकर लिये गये लोन / ऋण को चुकता कर सोने की तीनों अंगूठी वापस किये जाने में हीला हवाला किये जाने बाबत्।

महोदय,

सादर निवेदन है कि, मैं रामावतार अग्रवाल उम्र लगभग 63 वर्ष, पिता स्व. लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, निवासी- अग्रसेन मार्ग कोरबा तहसील व जिला कोरबा (छ.ग.) का हूं

  1. यह कि, मेरे आई. आई. एफ. एल फायनेंस शाखा कार्यालय नहर के पास पावर हाऊस रोड कोरबा से दिनांक 12/05/2022 को अपनी 03 सोने की अंगूठी को गोल्ड लोन को गिरवी रखकर 40,000/- (चालिस हजार रूपये) लोन के लिया था. मेरा गोल्ड लोन एकाउट नंबर GL21743062 है।
  2. यह कि, दिनांक 21/11/2022 को मेरे द्वारा मेरी उक्त सोने की अंगूठी वापस प्राप्त करने हेतु मै आई. आई. एफ. एल फायनेंस के कार्यालय में गया और संपूर्ण राशि का भुगतान करने तथा अपनी अंगूठी को वापस करने की मांग की तब शाखा कार्यालय में उपस्थित अधिकारी ने कहा कि, आप आज तारीख तक का ब्याज रूपये 5951/- अदा कर दिजीये आपकी अंगूठी रायपुर में रखी हुई है वहा से 15-20 दिनो मे आपको मंगवा कर दी जावेगी तब मूल रकम और एक माह का ब्याज दे दिजीयेगा, तब मैने दिनांक 21/11/2012 तक ब्याज 5951/- रूपये पटा दिया।
  3. यह कि, आज दिनांक 19/12/2022 को मै पुनः आई.आई.एफ.एल फायनेंस के शाखा कार्यालय कोरबा में मूल रकम तथा एक माह का ब्याज लेकर उपस्थित हुआ और पैसा लेकर अपनी अगूंठी को दिये जाने का निवेदन किया, तब उनके द्वारा कहा गया कि आपकी अगूंठी अभी तक वापस नही आई है।
  4. यह कि, आई.आई.एफ.एल फायनेंस कपंनी के द्वारा गोल्ड लोन के नाम से लोगो का आर्थिक शोषण किया जा रहा है, मेरे द्वारा संपूर्ण मूल रकम मय ब्याज अदा कर अपनी अगूंठी को वापस पाना चाहता हूँ किन्तु फाननेस कंपनी के द्वारा मेरी अगूठी को वापस ना कर माह-दर माह ब्याज की वसूली कर मुझे आर्थिक क्षति पहुचाये जाने के आशय से मेरी उक्त तीनो अंगूठी को वापस नहीं किया जा रहा है, शिकायत की बात करने पर फायनेंस कंपनी के द्वारा धमकी दी जा रही है कि उनकी उपर तक पहुच है, जहा शिकायत करना है कर लो उनका कोई कुछ नही बिगाड सकता है।
  5. यह कि, मेरे साथ घटित घटना से मैं अत्यन्त व्यथित एवं पीडित हूं। मेरे साथ घटित घटना की जांच कर दोषी व्यक्तियो को दण्डित कर मुझे मेरी तीनों सोने की अगंठी वापस दिलाये जाने की कृपा करें।

अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि, उल्लेखित तथ्यों के आलोक में इस घटना की जांच कर मुझे न्याय प्रदान करने की कृपा करे।

Spread the word