टूर्नामेंट का विजेता बना रायपुर रीजन, छह विकेट से बिलासपुर रीजन को हराया

विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता

जांजगीर 23 दिसंबर। विद्युत कंपनी अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गुरूवार को रायपुर रीजन ने बिलासपुर रीजन की टीम को छह विकेट से मात देकर जीत का सेहरा अपने सिर पर बांध लिया। टूर्नामेंट जीतने के बाद खिलाडिय़ों की खुशी देखते बन रही थी। सभी खिलाड़ी उत्साह से झूम उठे। विजेता टीम को कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने ट्रॉफी सौंपी। इस अवसर पर हौसला आफजाई के लिए मंच पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता आलोक लकरा, आरजी देवांगन, रामजी सिंह, एसएन देवांगन एवं वरिष्ठ मुख्य रसायन आरके तिवारी उपस्थित रहे।

कल हुए फाइनल मुकाबले में बिलासपुर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की। बिलासपुर ने धीमी शुरूआत के साथ 20 ओवर में 103 रन बनाकर आलआउट हो गई। रायपुर रीजन की फील्डिंग काफी अच्छी रही। पहले 10 ओवर में बिलासपुर टीम के बल्लेबाज कुछ खास रन नहीं बटोर पाए थे। इस मैच में दिनेश चंद्रा ने 27 रन एवं विकास तिवारी ने 21 रनों का योगदान दिया।रायपुर के खिलाड़ी लवनीत सिन्हा ने 5 विकेट लिए। 104 रन के लक्ष्य को लेकर रायपुर रीजन की टीम मैदान पर उतरी। टीम ने अच्छी पारी खेलते हुए महज 15.1 ओवर में केवल 4 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। रायपुर रीजन ने बिलासपुर रीजन की टीम को छह विकेट से हरा दिया ।फाइनल मुकाबले में तामेश्वर वर्मा ने 37 रन एवं योहान नायक ने 29 रनों की पारी खेली। बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब मडवा टीम के दिनेश मेश्राम को मिला। दिनेश मेश्राम ने पूरे टूर्नामेंट में 191 रन बनाए एवं 7 विकेट लिए। बेस्ट बल्लेबाज का खिताब रायपुर के गौरव डोंगरे को दिया। बेस्ट बॉलर बिलासपुर के दिनेश चंद्रा बने। बेस्ट फील्डर का पुरस्कार मडवा टीम के चंद्रशेखर पटेल को दिया गया। बेस्ट विकेटकीपर का खिताब मडवा टीम के संजू देवांगन को दिया गया।

Spread the word