ऊर्जा का अनावश्यक खपत न हों, इसका ख्याल हमें रखना होगा: बंजारा
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के मौके पर संयंत्र परिसर में पौधे रोपे गए और बच्चों ने ऊर्जा बचाने के लिए कैनवास पर चलाई तूलिका
कोरबा 21 दिसंबर। विश्व में बढ़ती जनसंख्या के साथ ऊर्जा की खपत बढ़ रही है। इसलिए ऊर्जा का अनावश्यक खपत न हों, इसका ख्याल हमें रखना होगा। ताकि नई पीढ़ी के लिए ऊर्जा की बचत हो सके। यह विचार कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अवसर पर अपने उद्बोधन में व्यक्त किए। गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र में 14 से 20 दिसंबर तक राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह मनाया गया।
पूरे सप्ताह ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें चित्रकला एवंनारा प्रतियोगिता और संयंत्र परिसर में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजाबाबू कोसरे, आलोक लकरा, रामजी सिंह, आरजी देवांगन और वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ आरके तिवारी, द्वारा ऊर्जा संरक्षण पर अपने विचार रखे।समापन समारोह में चित्रकला स्पर्धा के विजेता बच्चों एवं कर्मचारियों को कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा एवं अतिथियों के हाथों पुरस्कार बांटा गया। इनमें अजय साहू, ओमप्रकाश केंवट, मनमोहन चंद्रा एवं छात्र-छात्राएं भव्या नेताम, रूपांशी देवांगन, संस्कार झा, पावनी पित्रोदा व अभय सिंह शामिल हैं।
कार्यक्रम का संयोजन अधीक्षण अभियंता धमेंद्र बंजारे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय कार्यपालन अभियंता आरजी नेताम एवं सहायक अभियंता रमन सिंह ने किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता नंदकिशोर घृतलहरे, एसके तारेंद्र, आरके नायक, एस.जार्ज व वीरेंद्र सिंह, मुख्य रसायनज्ञ उत्तम चंद्रवंशी, प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत समेत अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।