जमीन विवाद , 2 परिवार पर बलवा का अपराध दर्ज


कोरबा 10 दिसंबर। कुचैना बस्ती में बेजा कब्जा की जमीन पर दीवार खड़ी करने पर हुए विवाद में पुलिस ने दोनों पक्ष पर बलवा का केस दर्ज कर लिया। कुसमुंडा थाना अंतर्गत कुचैना बस्ती में शुक्रवार की सुबह दो पड़ोसी परिवार झगडऩे लगे, फिर उनके बीच मारपीट हुई।

एक पक्ष से कलेश्वरी जोगी 45 ने रिपोर्ट लिखाई। उसके मुताबिक वह 20 साल पहले खरीदी जमीन पर दीवार बना रही थी। तब सुबह 6 बजे दूजराम जोगी परिवार के संदीप, संजय,मीना, जानकी बाई, अमृता, चुलबुली, रामबाई के साथ पहुंचा व मारपीट की। दूसरी ओर दूजराम के पुत्र संदीप जोगी ने रिपोर्ट लिखाई है। जिसके मुताबिक घर के सामने शासकीय जमीन पर उनका कब्जा शुरू से है। जो वहां ईंट से बाउंड्री बनवा रहे थे। तब सुबह 6 बजे वहां कलेश्वरी अपने पति तीजराम जोगी समेत अन्य रिश्तेदार आनंद उर्फ शिवा, किरण, गीता,उषा, अनिता के साथ पहुंचकर गाली-गलौच की धमकी देते हुए मारपीट की। मामले में रिपोर्ट पर दूजराम जोगी, संदीप जोगी, संजय जोगी, मीना, जानकी बाई, अमृता, चुलबुली, रामबाई तो दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर तीजराम जोगी, किरण जोगी, आनंद उर्फ शिवा, कलेशरी, गीता, उषा व अनिता के खिलाफ बलवा का केस दर्ज किया गया है।

Spread the word