नए टीपी नगर का निर्माण झगरहा में हो: सिन्हा
कोरबा 10 दिसंबर। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा को स्थानांतरित बरबसपुर में किए जाने का प्रस्ताव वर्तमान में किया गया है नए ट्रांसपोर्ट नगर बरबसपुर में स्थापित होने के पूर्व एक योजनाबद्ध तरीके से किया गया है जिससे बरबसपुर में नए बस स्टैंड स्थापित होने से कुछ व्यक्ति विशेष को ही लाभ मिलने वाला है शहर वासियों को विशेष लाभ नहीं मिलेगी क्योंकि न्यू बस स्टैंड विकास के नाम पर पहले ही कुछ लोग भूमि की खरीद बिक्री करके अपनी स्वयं की लाभ के लिए खाका तैयार कर चुके हैं इसलिए अगर न्यू बस स्टैंड बरबसपुर के बजाय कहीं अन्य स्थानांतरित होते हैं तो कुछ लोगों का मास्टर प्लान बिगड़ जाएगा जो अपने आने वाले पीढिय़ों के लिए तैयार करके रखे हुए हैं वास्तविकता तो यह है कि बरबसपुर उरगा के समीप आसपास गांव वह शहर के बीच में स्थित है इसलिए मतहती भूमि होने के कारण जिला प्रशासन ने झगरहा में न्यू बस स्टैंड निर्माण का जो प्रस्ताव दिया है वह शहर के लिए उचित है क्योंकि बाईपास रोड होकर जाने वाले सड़क के आसपास बनाया जा रहा है जहां आईटी कॉलेजए मेडिकल कॉलेज थोक सब्जी मार्केट एवं अन्य व्यापारिक गतिविधियों के चलते झगरहा न्यू बस स्टैंड के लिए उपयुक्त स्थान होगा देर आए दुरुस्त आए ऐसा लगता है क्योंकि किसी भी मास्टर प्लान को कार्य रूप देने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए क्योंकि कोई भी मास्टर प्लान से संबंधित स्थान का निर्माण करना दीर्घकालीन योजनाओं के लिए सही चयन करके ही करनी चाहिए भले ही देर क्यों ना हो।
सिन्हा ने आगे बताया कि कोरबा शहर का विकास पिछले 4 सालों में अवरुद्ध हो गया है क्योंकि शहर के विकास के लिए सबसे पहले भूमि, बिजली,जल आवागमन के साधन सुलभ उपलब्ध नहीं होगा तो कोरबा का विकास संभव नहीं है पिछले 4 वर्षों में शत प्रतिशत शासकीय भूमि व्यक्तिगत नामों से या तो आवंटन करा लिए गए या विक्रय कर दिए गए फिर विकास कोरबा का कैसे होगा यह चिंतनीय प्रश्न है कटघोरा जिला निर्माण अगर होता है तो उसके बाद कोरबा जिले की राजस्व में भारी कमी आएगी जिससे विकास कोरबा का अवरुद्ध होगा ऐसा दिखाई दे रहा है इसलिए सभी राजनीतिक दलों, जनप्रतिनिधियों को कोरबा के विकास के लिए राजनीति वह अपनी स्वयं की व्यक्तिगत आकांक्षाओं को त्याग कर शहर विकास के लिए मास्टर प्लान बनाने के बाद कार्य करना चाहिए जिससे कोरबा शहर का सर्वांगीण विकास हो सके ऐसा मेरा मानना है।