कठपुतली डांस से उतरदा के विद्यार्थियों को किया जागरूक

कोरबा 6 दिसम्बर। गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल उतरदा में महिला व बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान जागरूकता पर आधारित कठपुतली डांस का आयोजन किया गया। कठपुतली डांस का प्रदर्शन बिलासपुर की किरण मोइत्रा ने किया। इसमें उन्होंने छात्र-छात्राओं को शिक्षाप्रद जानकारी दी। उन्होंने गुड टचए, बैड टच, रोको टोको और भागो, बाल अधिकार, स्वच्छता, पोषण के लिए जरूरी तत्व के बारे में विस्तार से बताया।

संस्था के प्राचार्य पीपी अंचल ने कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने कठपुतली के माध्यम से जानकारी बताई है, वह निश्चित ही बहुत ही अधिक प्रभावशाली रही और छात्र-छात्राओं के लिए लाभकारी रहा। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, सरपंच ओंकार सिंह नेटी, उपसरपंच इंद्रसेन यादव, सीआर आदित्य प्रधानपाठक, गौतम रात्रे प्रधानपाठक, एनके कंवर प्रधानपाठक, संतोष कुमार आर्मो प्रधानपाठक, एसएस मरकाम प्रधानपाठक, व्याख्याता उत्तम सिंह मरावी, नरेंद्र कुमार पाटिल, पटवर्धन खांडे व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Spread the word