बीदर कार्यक्रम में युवक की नृशंस हत्या मामले में तीन संदेहियों से पूछताछ

कोरबा 04 दिसम्बर। जिले के पाली थाने की चैतमा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम चटुवाभौना में आयोजित बीदर कार्यक्रम में एक 27 वर्षीय युवक की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने गांव में कैम्प कर तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे गहन पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में आज अपरान्ह खुलासा किये जाने की बात पुलिस सूत्रों ने कही है।

जानकारी के अनुसार चैतमा पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम चटुवाभौना में कल बीदर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम को विशेष रूप से यादव लोगों द्वारा आयोजित किया जाता है। जिसमें शामिल होने चटुवाभौना निवासी गोविंद राम यादव उम्र 27 पिता चरण यादव भी गया हुआ था। कल सुबह कार्यक्रम स्थल के पास उसके दायें हाथ में फेक्चर दोनों पैर के घुटनो में भी चोंट लगा हुआ था तथा वह खून से लथ-पथ हालत में पड़ा हुआ था। वह दो लड़कों की कार्यक्रम से लौटते वक्त नजर पड़ी, जिसे वे दोनों सायकल पर किसी तरह से लेकर घर पहुंचे। जिसके बाद 108 डायल वाहन को सूचना दी गई। जिसके उपरांत उसे उपचार के लिए पाली सीएचसी अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ज्ञात रहे कि इस पूरे वाक्या की जानकारी चैतमा चौकी पुलिस को दी गई। वहां पदस्थ पुलिस कर्मियों ने तत्काल इसकी जानकारी कोरबा जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित क्राइम मिटिंग के दौरान अपने अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद एसपी संतोष सिंह के मार्गदर्शन में एएसपी अभिषेक वर्मा एवं कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन में पाली टीआई राजीव श्रीवास्तव एवं चैतमा चौकी प्रभारी सुरेश जोगी घटना स्थल ग्राम चटुवाभौना पहुंचे। वहां इन दोनों पुलिस अधिकारियों ने पाली थाने के मर्ग क्रमांक 138ध्22 धारा 302 के मामले में कैम्प कर आवश्यक जानकारी लेने के साथ ही तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे गहन पूछताछ शुरू कर दी। जानकारी मिली है कि इस अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस उच्चाधिकारियों के पर्यवेक्षण में टीआई राजीव श्रीवास्तव के सहयोग से चौकी प्रभारी सुरेश जोगी अपने मातहतों के साथ लगभग काफी हद तक सफल हो गया है।

Spread the word