आरआई के आवास से आभूषण लेपटॉप सहित लाखों का सामान पार

कोरबा 04 दिसम्बर। एसईसीएल में राजस्व निरीक्षक के पद पर काम कर रहे कर्मी को चोरों ने बीती रात्रि बड़ी चपत लगाई। वे परिवार सहित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गये हुए है। चोरों ने रशियन कालोनी स्थित आवास को निशाना बनाने के साथ इलेक्ट्रानिक सहित कई सामान पार कर दिये। कीमत का आंकलन पीडि़त पक्ष के आने पर हो सकेगा। लेकिन अब तक की सूचनाओं के आधार पर कहा जा रहा है कि मौके से डेढ़ लाख से ज्यादा की चोरी हुई है।

कोतवाली पुलिस थाना के अंतर्गत मानिकपुर चौकी में आने वाले एसईसीएल के रशियन कॉलोनी में विपीन कुमार वर्मा के आवास पर चोरी की यह घटना हुई। विपिन कुमार एसईसीएल जीएम कार्यालय में रेवेन्यु इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है। वे अपने परिवार के साथ दुर्ग स्थित अपने ससुराल गये हुए है। आवास को सूना पाने के साथ रैकी करते हुए चोर पीछे के रास्ते बाथरुम का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। चोरों ने वहां मौजूद चार अलमारी और तीन दीवान को खोलकर सामानों की चोरी कर ली। सुबह जब विपिन के पिता घर पहुंचेए तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। विपिन के पिता ने बतायाएकि वह आरपी नगर स्थित अपने छोटे बेटे के साथ रहते है। बड़े बेटे के घर में उसकी भी अलमारी थी जिसमें चांदी के प्लेट सिक्के और अन्य समान थे। चोरों ने लैपटॉप की भी चोरी कर ली है। जिस तरह की जानकारी शुरआती तौर पर परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गई हैए उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शातिर चोरों ने राजस्व निरीक्षक को मोटी चपत लगाई है। पीडि़त को घटना के बारे में खबर कर दी गई है। उनके यहां पहुंचने पर स्थिति का सही जायजा लिया जा सकेगा और उन सामानों की सूची मिल सकेगी जो चोरों ने यहां से गायब किया है। इससे पहले भी चोरी के कई मामले यहां हुए है जो पुलिस की निगरानी के दावों पर सवाल खड़े करते है। वहीं इस मामले में डॉग स्क्वाड के द्वारा भी घटना स्थल का जायजा लिया गया। सुनील गुप्ता ने बताया कि स्नेफर डॉग बाघा ने कुछ क्लू दिये है। इस आधार पर पुलिस आगे जांच करेगी। चोरों के खुलासे पर भी कार्रवाई करने में रूचि नहीं मानिकपुर पुलिस चौकी ने पीडि़त पक्ष के द्वारा अपने हवाले किये गये दो चोरों पर कोई कार्रवाई करने में रूची नहीं ली। यह मामला चौकी क्षेत्र के अमरैय्या से जुड़ा हुआ है। 10 दिन पहले संजय रायके निर्माणाधीन मकान से लोहे के एंगलए पाईप सहित 15 हजार का सामान दो चोरों ने पार किया था। जिन्हें घर के लोगों ने पकड़ लिया था। चोरों ने कबूल किया कि उन्होंने यहां से सामान पार करने के बाद रामनगर मुड़ापार शराब भट्टी के बगल में कबाड़ी को बेच दिया है। पीडि़त का कहना है कि चोरों को पुलिस के सुपूर्द किया गया था। पूरी जानकारी देने पर भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Spread the word