विश्व एड्स दिवस, निकाली गई जागरूकता रैली,जेएसएस का आयोजन

कोरबा 01 दिसंबर। भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान कोरबा में1 दिसंबर गुरुवार को अंर्तराष्ट्रीय एड्स दिवस पर जागरूकता अभियान व रैली निकाल कर मनाया गया।

जन शिक्षण संस्थान के निदेशक ने कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता ही उसका बचाव है। लोगों को एड्स से जुड़ी जानकारी होने पर ही वे एड्स जैसी बीमारी से बच सकेंगे। इस रोग के प्रति लोगों में आज भी जागरूकता की कमी है। जन शिक्षण संस्थान के रिसोर्स पर्सन एवं प्रशिक्षणार्थियों ने बिसाहूदास महंत शाशकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अविनाश मेश्राम, जिला क्षय अधिकारी डॉ. जीएस जात्रा, ज्वाइंट डायरेक्टर मेडिकल कॉलेज डॉ. गोपाल कंवर, सिविल सर्जन डॉ. एस सिसोदिया सहित काउंसलर वीणा मिस्त्री, इंदिरा मिश्रा, रश्मि लक्ष्मण को रेड रिबन लगाया। बिलासा ब्लड बैंक के पूजा साहू, आशमा बेगम एवं वहां उपस्थित सुशील कुमार डिक्सेना, पदुमलाल पटेल, हीरालाल पटेल को भी रेड रिबन लगाया गया। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के रिसोर्स पर्सन एवं प्रशिक्षणार्थियों ने जागरूकता रैली भी निकाली। कार्यक्रम में सावित्री जेना, तृष्या मोहंती, लक्ष्मी चटर्जी, विजय लक्ष्मी महंत, सुनीता राठौर, ज्योति बरेठ, सतरूपा प्रजापति, वासुदेव, नरेंद्र, किशोर महंत, उमेश, संजय एवं अनीता चौहान और हितग्राही उपस्थित थे।

Spread the word