कोरबा खबर का असर घोटाला छत्तीसगढ़ न्यूज़ एक्शन का असर: कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने किया बारदाना घोटाला मामले में केन्द्र प्रभारी और क्वालिटी इंस्पेक्टर को निलंबित Gendlal Shukla August 17, 2020 कोरबा 17 अगस्त। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने बहुचर्चित बारदाना घोटालाको लेकर नागरिक आपूर्ति निगम के कटघोरा छूरी केन्द्र प्रभारी और क्वालिटी इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने यह कार्यवाई डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नंदिनी साहू की अगुवाई में मामले की जांच के लिए गठित तीनसदस्यीय समिति का जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद की है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कटघोरा छुरी वेयर हाउस के केन्द्र प्रभारी विजयनिगम और क्वालिटी इंस्पेक्टर संजय जांगड़े को निलंबित किया है ज्ञात हो कि नागरिक आपूर्ति निगम के कटघोरा छुरी गोदाम में नये की जगह पुराने बारदाने में कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने का खुलासा किया गयाथा। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नंदिनी साहू की अगुवाई में तीन सदस्यों की टीम से मामलेकी जांच कराया। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गयी है।उल्लेखनीय है कि जांच टीम ने गोदाम में चावल के एक लाट की जांच की थी। उसी में मिली अनियमितता के बाद यह कार्रवाई की गयी है। Spread the word Post Navigation Previous चीफ इंजीनियर के प्रवास पर ट्रायल हेतु खोले गए बांगो डैम के 11 गेटNext छत्तीसगढ़ में मानसून अगले 4 दिन रहेगा सक्रीय, बीजापुर में सबसे ज्यादा बारिश Related Articles कोरबा छत्तीसगढ़ नियुक्ति पॉवर सेक्टर विद्युत उत्पादन कंपनी के एमडी पद की दौड़ में अधिकारियों का नाम सरगर्म Gendlal Shukla November 29, 2024 अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ न्याय न्यायालय लात घूसे से मारकर पत्नी की हत्या करने वाले पति को 10 साल की कैैद Gendlal Shukla November 29, 2024 अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ मनिहारी व्यवसायी का रास्ता रोक कर मारपीट कर लूटे नकदी रकम Gendlal Shukla November 29, 2024