विश्वजीत सिंह होंगे सिटी कोतवाली के नए कोतवाल…

शुभांशु शुक्ला

मुंगेली। 17 अगस्त जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर ने जिले की कमान संभालते ही प्रशासनिक दृष्टिकोण से सिटी कोतवाली का प्रभार निरीक्षक विश्वजीत सिंह को सौंपा। वहीं पूर्व में कोतवाली प्रभारी रही कविता धुर्वे को जिले से कार्यमुक्त किया गया,कुछ महीने पहले ही पुलिस मुख्यालय से निरीक्षक कविता धुर्वे का स्थानांतरण रायपुर किया गया था लेकिन किन्ही वजहों से उनको रिलीफ नही किया गया था। आज जैसे ही सिटी कोतवाली के नए कोतवाल की नियुक्ति हुई वैसे ही कविता धुर्वे को जिले से कार्यमुक्त कर दिया गया।

Spread the word