राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 25 नवंबर को करेंगी संगवारी जेंडर संसाधन केंद्र का उद्घाटन
वर्चुअल कार्यक्रम में होगा केंद्र का उद्घाटन
केंद्र में महिला असमानता और महिला उत्पीडन से संबंधित मामले दर्ज कराने की मिलेगी सुविधा
कोरबा 24 नवम्बर। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जिला में विकासखंड स्तर पर महिला असमानता, महिला उत्पीडऩ के मामलों को पंजीबद्ध करने के लिए पाली ब्लॉक में संगवारी जेंडर संसाधन केंद्र स्थापित किया जा रहा है। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 25 नवंबर को केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन करेंगी। श्री अनुराग जैन डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूह स्तर पर जेंडर पॉइंट पर्सन होते हैं, जो कि स्व सहायता समूह स्तर पर महिलाओं के विरुद्ध लैंगिक उत्पीडऩ, महिला असमानता के प्रकरणों का निराकरण हेतु प्रयास करते हैं। यह प्रकरण यहां पर निराकृत नहीं होने पर प्रकरण संबंधित संकुल संगठन स्तर पर गठित सोशल एक्शन समिति जिसमें एक जेंडर पॉइंट पर्सन, विलेज ऑर्गेनाइजेशन, सीएलएफ के सक्रिय एवं प्रभावी व्यक्तियों को शामिल किया जाता हैं, को प्रेषित किया जाता है। य़ह समिति सी एल एफ स्तर पर महिला उत्पीडऩ के मामले सुलझाने में मदद करती हैं। कोरबा जिला में अब ब्लॉक स्तर पर जेंडर रिसोर्स सेंटर या जेंडर संसाधन केंद्र संगवारी का उद्घाटन किया जा रहा है जो कि महिला समानता और महिला सशक्तिकरण की दिशा मे मील का पत्थर साबित होगा। ब्लॉक स्तर पर एक स्टीयरिंग कमेटी गठित की जायेगी जिसमें सी एल एफ का पदाधिकारी, सोशल एक्शन समिति का सदस्य, एवं जेंडर पॉइंट पर्सन शामिल होगे. महिला संसाधन केंद्र संगवारी मे महिला असमानता, भेदभाव, महिला उत्पीडऩ सम्बन्धी मामले पंजीबद्ध कर उचित समाधान हेतु सम्बन्धित विभाग को प्रेषित किए जायेंगे। महिला उत्पीडऩ के मामलों मे सबंधित विभाग द्वारा विस्तृत चर्चा करके विभागीय समन्वय से मामले निराकृत किए जाएंगे।
श्री जैन ने बताया की बुधवार को भारत भवन ग्राम पंचायत मादन पाली में जेंडर रिसोर्स सेंटर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया । जिसमें नेशनल रिसोर्स पर्सन सुनीला ने महिलाओं से भेदभाव,महिला असमानता, लैंगिक हिंसा- शाब्दिक, सांकेतिक,शारीरिक हिंसा के विषय में विस्तृत जानकारी एनआरएलएम की महिला केडर को दी। इस प्रशिक्षण में सीईओ जनपद पंचायत पाली श्री भूपेंद्र सोनवानी राज्य कार्यालय से श्री गैब्रियल जॉन, कोरबा जिला मिशन प्रबंधक श्री अनुराग जैन, बीपीएम श्री सत्य प्रकाश जायसवाल, पीआरपी, सीएलएफ, ई सी मेंबर, जेंडर पॉइंट पर्सन, बीपीएम आदि उपस्थित थे। जीआरसी सेंटर के तहत ग्रामों में महिला जागरूकता अभियान चलाया जाएगा इसके तहत 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक महिलाओं के विरुद्ध असमानता भेदभाव या लैंगिक अपराधों के संबंध में जागरूक करने के लिए वृहत पैमाने पर महिला जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए जागरूकता रैली, पोस्टर, स्लोगन, दीवाल लेखन, फ्लेक्स आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार कार्य किया जायेगा।