ताइक्वांडो महासंघ का संयुक्त सचिव बन लौटे अनिल, किया सम्मान
कोरबा 17 नवम्बर। भारतीय ताइक्वांडो महासंघ की नई टीम में जिले के अनिल द्विवेदी को जगह मिली है। उन्हें महासंघ के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी देकर संगठन ने उन पर भरोसा जताया है। उनके रायपुर से कोरबा पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर ताइक्वांडो खिलाडिय़ों ने स्वागत किया।
बता दें कि कोरबा समेत छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने अनिल द्विवेदी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। उनकी बदौलत प्रदेश को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो की ख्याति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के साथ युवाओं.बच्चों व खासकर बेटियों में आत्मरक्षा के कौशल विकसित करने वे हर संभव प्रयास करेंगे। ताइक्वांडो महासंघ के संयुक्त सचिव बनने पर डिस्ट्रिक्ट ताईक्वांडो एसोसिएशन के लोकेश राठौर, स्नेहा साहू, लीला यादव, अधिकार द्विवेदी, सूरज कुमार, अंकित प्रजापति, संजीत रॉय, दीपेश मनमानी,आदर्श यादव, तुलसी बरेठ, साहिल यादव ने हर्ष व्यक्त किया।