कनकी के जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई, मौके पर पहुंचे वन अमला ने की जांच
कोरबा 13 नवम्बर। ग्राम कनकी के जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई जारी है। इसकी सूचना पर रविवार को वन अमला मौके पर पहुंचा। जांच के दौरान वन अमले को पेड़ों के ठूंठ मिल है जिसकी गणना कर रिपोर्ट भी बनाई गई है। पेड़ों की कटाई किसके इशारे पर हुई है, कहीं लकड़ी के अवैध कारोबार वजह तो नहीं है, यह जिम्मेदार विभाग के लिए जांच का विषय है।
इधर पेड़ों की कटाई से वन विभाग की निगरानी पर सवाल उठने लगे हैं। परिक्षेत्र के जंगलों में नियमित निगरानी नहीं होने से हरियाली व वनों से भरपूर माने जाने वाले जिले के जंगलों को तस्कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। कुछ साल पहले कटघोरा वनमंडल में भी पेड़ों की अवैध कटाई सामने आ चुकी है।