आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनरेगा श्रमिकों ने निकाली रैली
जनजागरुकता सप्ताह का हुआ आयोजन
कोरबा 12 नवंबर 2022. भारत देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले की ग्राम पंचायतों में 6 नवंबर से 12 नवंबर तक मनरेगा के श्रमिकों ने रैली निकाल कर मनरेगा के विषय जन जागरुकता सन्देश दिये।
मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा श्री नूतन कुमार कंवर ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया था कि राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्राम पंचायतों में जागरूकता सप्ताह मनाया जाये। जिसके तहत ग्रामों में ट्रांजिट वाक, रैली आदि का आयोजन किया जाये। जिसके परिपालन में गांवों महात्मा गाँधी नरेगा के श्रमिकों, ग्रामीणों ने रैली निकाली। रैली के दौरान ग्रामीणों नें स्लोगन, नारों और परिचर्चा के माध्यम से मनरेगा के तहत प्राप्त अधिकार, काम का अधिकार, जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के कार्य, मनरेगा की विशेषताएं आदि के विषय में लोगों को जागरूक किया। इस दौरान तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक मेट आदि मनरेगा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।