माँ वैष्णो देवी भवन के 8 और पुजारी कोरोना पॉजिटिव..16 अगस्त से शुरू होने वाली यात्रा पर लगेगा ग्रहण? पढ़े पूरी खबर..

कटरा : जम्मू-कश्मीर के कटरा में पहाड़ों के बीच स्थित माता वैष्णो देवी भवन के 8 और पुजारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही अब भवन के कुल 12 पुजारी कोरोना की जद में आ चुके हैं.

सरकार ने  ने हाल ही में माता वैष्णो देवी की यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले ही कोरोना ने दस्तक दे दी है. ऐसे में यात्रा पर संशय पैदा हो गया है.

इससे पहले मंगलवार को तीन भजन गायक और एक जवान के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद बुधवार को दो कथा पुजारी और छह अन्य पुजारी पॉजिटिव पाए गए. इन्हें सभी को आइसोलेशन वार्ड में रेफर कर दिया गया है.

16 अगस्त से शुरू हो रही है यात्रा

गौरतलब है कि माता वैष्णो देवी यात्रा 16 अगस्त से शुरू होगी. सरकार ने इसकी घोषणा की थी. इसके साथ ही सरकार ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. इसके साथ ही नियम भी जारी कर दिए गए हैं.

  • आरती तक में बैठने की परमीशन नहीं होगी.
  • 10 साल से बच्चे यात्रा नहीं कर पाएंगे.
  • यात्री माता के भवन में रात में ठहर भी नहीं पाएंगे.
  • रात के समय भवन मार्ग पर यात्रा बंद रहेगी.
  • यात्रा के दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा. इसके बिना यात्रा नहीं कर पाएंगे.
  • सुबह-शाम माता के भवन में होने वाली दिव्य आरती में श्रद्धालुओं को बैठने की परमीशन नहीं होगी.
  • माता के भवन पर श्रद्धालुओं के रात में ठहरने पर फिलहाल पाबंदी रहेगी.
  • 30 सितम्बर तक एक दिन में अधिकतम पांच हज़ार यात्री ही दर्शन कर सकेंगे.
  • आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा.
  • मूर्तियों और पवित्र किताबों को छूने कि अनुमति नहीं होगी.
Spread the word